Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गृह मंत्री अमित शाह ने किया डॉ. ऐश्वर्या पंडित की पुस्तक ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन

गृह मंत्री अमित शाह ने किया डॉ. ऐश्वर्या पंडित की पुस्तक ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का विमोचन

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को डॉ. ऐश्वर्या पंडित की पुस्तक 'इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड' का विमोचन किया। इस पुस्तक में बताया गया है कि मोदी शासनकाल में कैसे पुनर्जागरण हुआ है. इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर और राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा समेत कई बड़े नेता और गणमान्य लोग शामिल हुए।

Indian Renaissance-The Modi Decade released
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2025 20:43:53 IST

नई दिल्ली। द संडे गार्जियन की कालमनिस्ट एवं एसोसिएट प्रोफ़ेसर ऐश्वर्या पंडित शर्मा द्वारा संपादित पुस्तक ‘इंडियन रेनेसांः द मोदी डिकेड’ का केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार, 30 जनवरी को विमोचन किया। इस दौरान गृह मंत्री शाह ने कहा कि पिछले 10 सालों में देश के अलग अलग सेक्टरों में बदलाव और सुधार हुए हैं, सबसे बड़ी बात यह कि सही मायनों में भारत को अंग्रेजियत से आजादी 2014 में मिली। भविष्य में मोदी काल को स्वर्णिम अक्षरों में लिखा जाएगा।

PM मोदी ने लोगों की जिंदगी बदल दी

केंद्रीय गृह मंत्री ने पुस्तक विमोचन कार्यक्रम में कहा कि कोरोना के वक्त प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत ने सबसे अच्छा प्रबंधन किया। हमने वैक्सीन बनाई, पूरे देशवासियों को लगाई और फिर 100 देशों में उसे बेचा भी। मोदी युग में अनुच्छेद 370 खत्म कर कश्मीर को नई पहचान दी गई. राम मंदिर बनाने का रास्ता प्रशस्त किया गया. मंदिर निर्माण के लिए सदियों से संघर्ष चल रहा था.

पीएम मोदी ने अपनी योजनाओं के केंद्र में आम आदमी को रखा, लाल किले की प्रचार से जब स्वच्छता को लेकर अभियान का ऐलान किया तो उसकी आलोचना हुई लेकिन बाद के दिनों में यह साबित हो गया कि पीएम मोदी का विजन क्या है. उनके शासन काल में सही मायनों में ट्रांसफार्मेशन हुआ है. लोगों की जिंदगी बदली हैं. जिन घरों में खाना बनाने के लिए एलपीजी पहुंची, शौचालय बना उन घरों की महिलाएं बताएंगी कि मोदी युग में उनके जीवन में क्या बदलाव आया?

इस पुस्तक में क्या है

पुस्तक की लेखिका/संपादक डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने किताब को लेकर जानकारी दी और बताया कि “मैंने इस किताब में कुछ ऐसा लिखने के बारे में सोचा जो पिछले दस सालों में हुए परिवर्तन और उसके पैमाने को दर्शाए। आज हम देश-विदेश में कहीं भी जाते हैं तो यह अहसास होता है कि पीएम मोदी ने किया क्या है। दुनिया में आज भारत की चर्चा हो रही है,  अक्सर आश्चर्य होता है कि भारत के बारे में इतनी बातें क्यों हो रही है। भारत के बारे में आज जैसी चर्चा पहले कभी क्यों नहीं हुई?

डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने आगे कहा कि आज चाहे गांव हो, ब्लॉक हो या फिर शहर, आप हर जगह परिवर्तन होते देख सकते हैं। इसलिए मैं एक ऐसी पुस्तक लिखना चाहती थी, जो इन परिवर्तनों और उसके पैमाने को दर्शाए। मैंने प्रधानमंत्री पर कई पुस्तकें पढ़ी थीं, लेकिन एक इतिहासकार और लेखक के रूप में मुझे लगा कि कुछ कमी रह गई है।

मुझे लगा कि ऐसी कोई पुस्तक नहीं है, जो परिवर्तन के सही पैमाने को दर्शा सके। फिर मैंने सोचा कि मैं अकेली हर उस क्षेत्र की विशेषज्ञ नहीं हूं, जिसमें परिवर्तन हुआ है। मुझे लगा कि इसे एक ऐसी पुस्तक संकलित हो जिसमें उस क्षेत्र के लेखक और विशेषज्ञ शामिल हों, जो उस विषय को जानते हों, जो पिछले 10 सालों में हुए परिवर्तन के साक्षी हों. सबका अपना अनुभव होता है। पुस्तक में उनके अनुभव और उनकी आंखों से मोदी युग को जानने समझने की कोशिश की गई है.”

ऐश्वर्या पंडित के बारे में जानिए

डॉ. ऐश्वर्या पंडित ने साल 2008 में दिल्ली के प्रतिष्ठित मिरांडा हाउस से स्नातक किया। उसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एंड पॉलिटिकल साइंस से मास्टर डिग्री हासिल की। साल 2010 में कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में एडमिशन लिया और 2015 में अपनी Ph.D. पूरी की। आपको बता दें कि ऐश्वर्या पंडित की पहली पुस्तक Claiming Citizenship and Nation -Muslim Politics and State Building in North India, 1947–1986 साल 2022 में आई थी। यह पुस्तक उत्तर भारत में मुस्लिम पॉलिटिक्स को समझने के लिए काफी कारगर है. इसके अलावा ऐश्वर्या पंडित वर्तमान में अपने पॉडकास्ट ‘Historically Speaking’ में इतिहास से जुड़े तथ्यों को रोचक ढंग से प्रस्तुत करती हुई दिखती हैं।