Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में कैसे मची भगदड़ जिसमें 6 लोगों की गई जान, 25 लड़ रहे हैं जिंदगी और मौत से

तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ में भगदड़ मचने से बीती रात बड़ा हादसा हो गया जिसमें 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. इस घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि ये भगदड़ कैसे मची, क्या मंदिर प्रबंधन और पुलिस- प्रशासन भीड़ का अनुमान लगाने में विफल साबित हुआ और प्रबंधन खराब था?

Tirupati Stampede during ticketing, Andhra Pradesh
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2025 08:18:32 IST

नई दिल्ली: तिरुपति मंदिर में वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ के बीच भगदड़ मचने से बीती रात बड़ा हादसा हो गया। इस भगदड़ में अब तक 6 श्रद्धालुओं की मौत और  25 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है। मृतकों में एक महिला मल्लिका की पहचान हो गई है, बाकी की पहचान की जा रही है। इस घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं कि ये भगदड़ कैसे मची, क्या मंदिर प्रबंधन और पुलिस- प्रशासन भीड़ का अनुमान लगाने में विफल साबित हुआ और प्रबंधन खराब था?

क्यों मची भगदड़

जानकारी के मुताबिक यह घटना तब घटी जब बैरागी पट्टेदा इलाके और एमजीएम स्कूल के पास बनाए गए टोकन वितरण काउंटरों पर भारी भीड़ जमा हो गई।  टोकन वितरण के लिए बनाए गए काउंटरों पर 9 जनवरी की सुबह टोकन बांटना शुरू होना था, लेकिन 8 जनवरी की रात से ही श्रद्धालु वहां जुटने लगे। देखते ही देखते बैरागी पट्टेदा और एमजीएम स्कूल काउंटरों पर 4,000 से ज्यादा लोग इकठ्ठे हो गए। इस दौरान टोकन वितरण शुरू होने से पहले ही भीड़ अनियंत्रित हो गई और भगदड़ मच गई।

घायलों से मिलेंगे सीएम

इस घटना के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (TTD) के चेयरमैन बीआर नायडू ने हादसे पर दुख जताते हुए इसे प्रशासनिक चूक का नतीजा बताया। उन्होंने कहा, “डीएसपी ने एक गेट खोला, जिससे भीड़ बेकाबू हो गई और यह हादसा हो गया। मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू 9 जनवरी की सुबह यानी आज 10 बजे घायलों से मिलने अस्पताल पहुंचेंगे।”

प्रशासन की खुली पोल

हर साल वैकुंठ एकादशी पर तिरुपति वैकुंठ द्वार दर्शन के लिए देशभर से लाखों श्रद्धालु आते हैं। इस साल दर्शन का कार्यक्रम 10 जनवरी से 19 जनवरी तक है। प्रशासन ने टोकन वितरण के लिए विशेष व्यवस्था की थी, लेकिन पहले ही दिन इस हादसे ने व्यवस्थाओं की पोल खोल दी। बता दें टीटीडी के कार्यकारी अधिकारी श्यामला राव और जिला कलेक्टर डॉ. एस. वेंकटेश्वर ने अस्पताल का दौरा कर घायलों का हाल जाना। एसपी सुब्बारायडू टोकन वितरण की व्यवस्था देख रहे थे, लेकिन भीड़ संभालने में असफल रहे। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में पुलिसकर्मियों को घायलों को सीपीआर देते हुए देखा गया। वैकुंठ द्वार दर्शन 10 जनवरी को सुबह 4:30 बजे से शुरू होंगे। टीटीडी ने इस दौरान श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया है। अधिकारियों ने कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से बचने के लिए व्यवस्था को दुरुस्त किया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Andhra Pradesh: तिरुपति मंदिर में मची भगदड़, 6 श्रद्धालुओं की मौत, कई की हालत गंभीर