Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अपने मुसाफिरों को कितनी शराब परोसता है Air India? पेशाब का भी नहीं रहता होश

अपने मुसाफिरों को कितनी शराब परोसता है Air India? पेशाब का भी नहीं रहता होश

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में 26 दिसंबर को जो शर्मनाक वाकया हुआ था उससे हर कोई वाकिफ है. 26 दिसंबर को शंकर मिश्रा नाम के आरोपी ने एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब पीकर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. फिलहाल मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी […]

अपने मुसाफिरों को शराब परोसता है Air India? पेशाब का भी नहीं रहता होश
inkhbar News
  • Last Updated: January 9, 2023 21:07:48 IST

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India Flight) में 26 दिसंबर को जो शर्मनाक वाकया हुआ था उससे हर कोई वाकिफ है. 26 दिसंबर को शंकर मिश्रा नाम के आरोपी ने एयर इंडिया की फ्लाइट में शराब पीकर एक बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था. फिलहाल मामला तूल पकड़ते ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन ऐसे में सबसे अहम सवाल यह है कि आखिर फ्लाइट में कितनी शराब परोसी जाती है कि यात्री उसे पीने के बाद इस क़दर होश खो बैठते हैं कि वह वे पेशाब करने के लिए वॉशरूम भी नहीं जा सकते।

Inkhabar

कितनी शराब की इजाजत

एयर इंडिया की उड़ान पर ऐसी घटना के बाद, एयर इंडिया की वेबसाइट पर यात्रियों को परोसे जाने वाले भोजन और रिफ्रेशमेंट के बारे में बताया गया है. आपको बता दें, उड़ानों में शराब व लिकर देने के कुछ नियम कायदे हैं. इसके अलावा, एयर इंडिया की वेबसाइट पर यात्रियों के लिए दिए जाने वाले मॉडल ने लिखा है कि अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के बिना दुकानों से खरीदे गए 100 एमएल से ज़्यादा लिकर हैंडबेग में ले जाने की कोई मंजूरी नहीं है।

 

एयर इंडिया में शराब के नियम कायदे

 

एयर इंडिया की वेबसाइट पर एयर इंडिया की शराब सेवा गाइडलाइंस के अनुसार, एयरलाइन बताती है कि यात्रियों को 4 घंटे या उससे कम की हवाई यात्रा के दौरान दो बार से ज़्यादा दो पैग शराब नहीं परोसी जाएगी। बदले में, लंबी दूरी और लंबी यात्राओं में, प्रति घंटे केवल एक ड्रिंक ऑफर की जाएगी हालांकि, यह भी कहा गया है कि लगातार शराब परोसते समय फ्लाइट क्रू को अपने विवेक का इस्तेमाल भी करना चाहिए।

Inkhabar

क्यों ओवरड्रंक कर लेते हैं लोग

 

बता दें एयर इंडिया में शराब, वोदका, व्हिस्की, रम आदि यात्रा के दौरान परोसे जाते हैं। हालांकि, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में नियमित यात्रा करने वाले एक व्यक्ति ने बताया कि कुछ लोग फ्लाइट में पहले शराब पीकर सफर करते हैं और फिर उड़ान के दौरान शराब भी पीते हैं। इसके अलावा, इस तथ्य के कारण भी कि शराब की कोई निश्चित सीमा नहीं है और क्रू के सदस्यों को यात्रियों के आग्रह पर शराब परोसनी पड़ती है.

 

 

यह भी पढ़ें :

 

Delhi Excise Case: बीजेपी बोली- ‘अरविंद केजरीवाल का अहंकार टूटेगा, AAP के पास सवालों का नहीं है जवाब’

मनीष सिसोदिया का दावा! बीजेपी ने मेरे खिलाफ सभी सीबीआई, ईडी मामलों को बंद करने की रखी पेशकश