Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Seema-Sachin love story: पाकिस्तान से जमीन बेचकर कितनी रकम हिंदुस्तान लाई सीमा?

Seema-Sachin love story: पाकिस्तान से जमीन बेचकर कितनी रकम हिंदुस्तान लाई सीमा?

नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन की कहानी इस समय चारो ओर छाई हुई है. सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भागकर भारत आई है और दावा करती हैं कि वह सचिन से प्यार करती हैं. दूसरी ओर सीमा को लेकर खुफिया एजेंसी की एजेंट होने का भी शक जताया जा रहा है. बता दें, सीमा […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2023 16:32:02 IST

नई दिल्ली: सीमा हैदर और सचिन की कहानी इस समय चारो ओर छाई हुई है. सीमा हैदर जो पाकिस्तान से भागकर भारत आई है और दावा करती हैं कि वह सचिन से प्यार करती हैं. दूसरी ओर सीमा को लेकर खुफिया एजेंसी की एजेंट होने का भी शक जताया जा रहा है. बता दें, सीमा पहले से ही शादीशुदा हैं जो अपने चार बच्चों को भारत लेकर आई हैं. इसके अलावा सीमा पकिस्तान से कितने पैसे लेकर आई हैं ये भी बड़ा सवाल है.

ससुराल वालों ने लगाए गंभीर आरोप

दरअसल पाकिस्तान में सीमा के ससुराल वाले लगातार आरोप लगा रहे हैं कि सीमा के पास उनके पूर्व पति गुलाम हैदर के दिए हुए लाखों के जेवर हैं. सीमा के ससुर मीर जान जखरानी का कहना है कि भारत आने से पहले सीमा ने घर बेचकर सारा सामान किराए के घर में शिफ्ट कर दिया था. उसके अलावा सीमा के पहले पति गुलाम हैदर ने सात लाख रुपए भी दुबई से भेजे थे जो गायब हैं. इसके अलावा आरोप है कि सीमा सात तोला सोना लेकर भागी है. दूसरी ओर सीमा कहना है कि उसके पास जितने ही गहने मौजूद थे वो उसने अपने पति को दुबई भेजने के लिए गिरवी रखवा दिए थे.

 

सीमा ने किया ये दावा

वहीं सीमा का ये भी कहना है कि गुलाम ने जो भी पैसे दुबई से भेजे उसने उन्हीं पैसे से घर लिया था. इसके अलावा सीमा का दावा है कि जो घर उसने 12 लाख रुपयों में बेचा है वो उसी का था. सीमा के अनुसार उसने केवल इन्हीं पैसों का इस्तेमाल ट्रैवलिंग में किया है.

2014 में हुई थी पहली शादी

हाल ही में एक समाचार चैनल से पाकिस्तान के बलूचिस्तान में स्थित सीमा के पहले ससुराल वालों से बातचीत की. बता दें, भारत आने के बाद सीमा ने शादी कर हिंदू धर्म अपना लिया है. सीमा हैदर की पहली शादी की बात करें तो वह साल 2014 में हुई थी. सीमा के पहले पति का नाम गुलाम हैदर है जो अभी भी सऊदी में रह रहा है. गुलाम हैदर शुरुआत में सीमा के साथ बलूचिस्तान में ही रहता था लेकिन बाद में वह दोनों कराची चले गए. गुलाम हैदर के पिता ने एक समाचार चैनल को बताया है कि बाद में गुलाम हैदर सऊदी चला गया. इसके बाद सीमा कराची से अपने चारों बच्चों को लेकर भारत भाग आई.