Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • स्कूल बैकबेंचर से CA 2024 टॉपर कैसे बने शिवम मिश्रा?, जानें उनकी सफलता की कहानी

स्कूल बैकबेंचर से CA 2024 टॉपर कैसे बने शिवम मिश्रा?, जानें उनकी सफलता की कहानी

CA Topper Shivam Mishra: 11 जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित CA फाइनल परीक्षा 2024 का रिज़ल्ट जारी हुआ है, जिसमें दिल्ली के शिवम मिश्रा ने प्रतिष्ठित ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 स्थान हासिल किया है। मिश्रा का 83.33% (600 में से 500 अंक) का स्कोर न केवल उनकी लगन […]

CA Topper Shivam Mishra
inkhbar News
  • Last Updated: July 15, 2024 08:13:41 IST

CA Topper Shivam Mishra: 11 जुलाई को इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (ICAI) द्वारा आयोजित CA फाइनल परीक्षा 2024 का रिज़ल्ट जारी हुआ है, जिसमें दिल्ली के शिवम मिश्रा ने प्रतिष्ठित ऑल इंडिया रैंक (AIR) 1 स्थान हासिल किया है। मिश्रा का 83.33% (600 में से 500 अंक) का स्कोर न केवल उनकी लगन और कड़ी मेहनत को दर्शाता है, बल्कि यह उपलब्धि मिश्रा के लिए एक साल के फोक्स्ड पढ़ाई का नतीजा है।

शैक्षणिक उपलब्धियाँ

उन्होंने न केवल पहली रैंक हासिल की,  बल्कि अपने पहले प्रयास में CA फाइनल परीक्षा के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 दोनों को पास कर लिया। अपनी पिछली परीक्षाओं में उन्होने CA (2019) में AIR 50 और CA इंटरमीडिएट परीक्षा (2020) में AIR 20 हासिल किया था।

ज्योतिष परिवार से आते है शिवम

पुजारी और ज्योतिषी के बेटे मिश्रा ने केवीएस सैनिक विहार से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की। अपने इंटरव्यू में, मिश्रा ने बताया कि उनके परिवार में कोई भी प्नोफेशनल बैकग्राउंड से नहीं है । उन्होंने बताया कि वह एक ऐसे परिवार से आते हैं जो लंबे समय से ज्योतिष, पूजा-पाठ करता रहा है।

स्कूल में बैकबेंचर थे CA टॉपर

मिश्रा अपनी सफलता का श्रेय एक सुव्यवस्थित अध्ययन योजना, निरंतर अभ्यास और मूलभूत अवधारणाओं की मजबूत समझ को देते हैं। इस अनुशासित दृष्टिकोण और विषय वस्तु की गहरी समझ ने उन्हें स्पष्ट रूप से लाभ पहुँचाया। हालाँकि, अपने स्कूली वर्षों के दौरान, विशेष रूप से कक्षा 8वीं और 9वीं के दौरान, उन्होंने स्वीकार किया कि वे बैकबेंचर थे।

ऐसे की टॉपर बनने की तैयारी

CA फाइनल चैंपियन ने बताया कि उन्होंने अपनी तैयारी के आखिरी साढ़े पाँच महीने मॉक टेस्ट के लिए समर्पित किए। मिश्रा ने कहा कि इस अवधि के दौरान, उन्होंने हर विषय को चार बार रिवाइज किया। निरंतरता बनाए रखने पर जोर देते हुए मिश्रा ने बताया कि कई बार ब्रेक लेने से प्रोगरेस में रूकावट आती है। इस टॉपर का मानना है कि मुख्य बात निरंतरता और दृढ़ संकल्प है।