Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • HSSC Haryana Recruitment 2018: एचएसएससी ने ग्रुप डी के 18,218 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई @hssc.gov.in

HSSC Haryana Recruitment 2018: एचएसएससी ने ग्रुप डी के 18,218 पदों पर मांगे आवेदन, करें अप्लाई @hssc.gov.in

HSSC Haryana Recruitment 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने समूह डी के 18,218 पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. एचएसएससी ग्रुप डी के इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो गई है. इन पदों के लिए आवेदन करने की अंतिम तारीख 18 सितंबर है.

HSSC Haryana Recruitment 2018
inkhbar News
  • Last Updated: August 29, 2018 10:40:41 IST

चंडीगढ़. HSSC Haryana Recruitment 2018: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने समूह डी के 18,218 पदों के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों से आवेदन करने के लिए अधिसूचना जारी की है. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 29 अगस्त से शुरू हो चुकी है और उम्मीदवार 18 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

इससे पहले अप्रैल 2018 में हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि सरकार जल्द ही समूह ‘डी’ में 38,000 रिक्तियों पर भर्ती करेगी. मुख्यमंत्री ने कहा था कि समूह डी के 38,000 पदों की भर्ती जल्द ही राज्य के युवाओं, विशेष रूप से गरीब परिवारों के लिए नौकरी के अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित की जाएगी.

पात्रता मापदंड:-

वैकेंसियों का विवरण:-

कुल पद:- 18,218

वैकेंसियों का विवरण:-
सामान्य वर्ग- 8312
एससी- 4245
बीसीए- 3345
बीसीबी- 2316
पीडब्ल्यूडी- 565

वेतनमान:-
चयनित उम्मीदवार 16,900-53,500+ लागू विशेष वेतन मासिक वेतन प्राप्त करने के पात्र होंगे.

आवेदन शुल्क:-
सामान्य पुरुष / महिला – 100/ –
हरियाणा से महिला आवेदक – 50/ –
हरियाणा से एससी / बीसी आवेदक:
पुरुष – 50/ –
महिला – रुपये 25/ –
शारीरिक रूप से विकलांग / हरियाणा के पूर्व सैनिक – कोई शुल्क नहीं

शैक्षणिक योग्यता:-
उम्मीदवारों को हिंदी / संस्कृत के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10 पास होना चाहिए.

आयु सीमा:-
उम्मीदवारों की अधिकतम आयु सीमा 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. वहीं न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष है.

चयन प्रक्रिया:-
उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (90 अंक) और अनुभव (10 अंक) के आधार पर चुना जाएगा.

आवेदन शुल्क:-
उम्मीदवारों को 21 सितंबर के भीतर आवेदन शुल्क जमा करना होगा।

महत्वपूर्ण तिथियाँ:-
ऑनलाइन आवेदन शुरू- 29 अगस्त
आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि:- 18 सितंबर
आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 21 सितंबर.

IGNOU Placement 2018: बुधवार को इग्नू कैंपस प्लेसमेंट में न ले जाना भूलें ये डॉक्यूमेंट्स, इंटरव्यू से पहले कर लें ये तैयारी

CBSE CTET 2018 Exam Date: 09 दिसंबर को होगी सीबीएसई सीटीईटी परीक्षा, यहां देखें पूरी डिटेल्स

https://www.youtube.com/watch?v=fW9RAqxgCIQ

https://www.youtube.com/watch?v=v63Q4lBedt0

Tags