Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • गुजरात पहुंचे राहुल गांधी का भारी विरोध, हिंदू संगठनों ने जलाए पुतले

गुजरात पहुंचे राहुल गांधी का भारी विरोध, हिंदू संगठनों ने जलाए पुतले

गांधीनगर/अहमदाबाद: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुजरात पहुंचे. राहुल करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. संसद में राहुल द्वारा दिए गए कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के पुतले […]

(Congress leader Rahul Gandhi)
inkhbar News
  • Last Updated: July 6, 2024 14:25:10 IST

गांधीनगर/अहमदाबाद: कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी शनिवार को गुजरात पहुंचे. राहुल करीब 1 बजे अहमदाबाद पहुंचे. इस दौरान उन्हें भारी विरोध-प्रदर्शन का सामना करना पड़ा है. संसद में राहुल द्वारा दिए गए कथित हिंदू विरोधी बयान को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस नेता के पुतले जलाए हैं.

पुलिस ने बढ़ाई सुरक्षा

अहमदाबाद पुलिस ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के बाहर प्रदर्शन कर रहे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं पर एक्शन लिया है. पुलिस ने कई हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को हिरासत में भी लिया है. साथ ही पूरे इलाके में भारी संख्या में रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया है.

राहुल का कार्यक्रम…

बता दें कि राहुल गांधी का गुजरात में तीन कार्यक्रम है. सबसे पहले कांग्रेस के घायल कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे, बता दें कि संसद में राहुल गांधी द्वारा हिंदू धर्म पर बयान देने के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पर हमला कर दिया था. जिसके बाद दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें कई काग्रेंस कार्यकर्ता घायल हो गए थे. राहुल आज इन्हीं घायल कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.

राहुल का दूसरा कार्यक्रम राजकोट गेमिंग जोन में और मोरबी पुल हादसे में जान गंवाने वाले मृतकों के परिजनों से मुलाकात का है. वहीं, तीसरा कार्यक्रम जगन्नाथ मंदिर में रथ की पूजा करने का है. बता दें कि हर साल भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पहले कांग्रेस की गुजरात यूनिट के नेता रथ की पूजा करते हैं.

यह भी पढ़ें-

पीड़ितों की फिक्र या छवि चमकाने की कोशिश… राहुल गांधी के हाथरस दौरे पर iTV में क्या बोले लोग