Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल हत्याकांड मामले में मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

Tillu Tajpuriya Murder: तिहाड़ जेल हत्याकांड मामले में मानवाधिकार आयोग ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली: देश में सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल पर सवाल खड़े कर देने वाले टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में अब मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. तिहाड़ जेल में मारे गए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की ह्त्या मामले में ये नोटिस दिया गया है जिसपर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2023 20:36:36 IST

नई दिल्ली: देश में सबसे सुरक्षित मानी जाने वाली तिहाड़ जेल पर सवाल खड़े कर देने वाले टिल्लू ताजपुरिया की हत्या मामले में अब मानवाधिकार आयोग ने नोटिस जारी किया है. तिहाड़ जेल में मारे गए गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया की ह्त्या मामले में ये नोटिस दिया गया है जिसपर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने प्रतिक्रिया दी है.

किरण बेदी ने प्रतिक्रिया

तिहाड़ जेल में हुए हत्याकांड को लेकर पूर्व आईपीएस अधिकारी किरण बेदी ने कहा है कि ‘मुझे लगता है कि हमें प्रशिक्षण पर दोबारा काम करने की जरूरत है. जहां मॉक ट्रेनिंग पर हमें अधिक ध्यान देने की आवश्यकता है. कैदियों की आपस में मुलाकात नहीं होनी चाहिए इसके अलावा जो भी इन कैदियों से मिलने आते हैं उनकी चेकिंग की प्रक्रिया भी अलग होनी चाहिए. आगे किरण बेदी ने कहा कि कैदियों के अधिकतम ट्रायल वीडियो कॉल के माध्यम से करवाए जाने की कोशिश की जानी चाहिए.

92 बार किए वार

गौरतलब है कि गोगी गैंग के चार सदस्यों- दीपक उर्फ तीतर, योगेश उर्फ टुंडा, राजेश और रियाज खान ने मंगलवार (2 मई) सुबह तिहाड़ जेल के अंदर ही कथित तौर पर प्रतिद्वंद्वी गैंगस्टर टिल्लू ताजपुरिया को मार डाला था. उसपर एक साथ 92 बार वार किए गए थे. ये वार चाक़ू की मदद से किए गए थे जिसका वीडियो भी सामने आया था. एक अन्य वीडियो भी सामने आया था जिसमें हत्याकांड के समय टिल्लू को घेरे पुलिसकर्मी खड़े हुए दिखाई दे रहे हैं लेकिन कोई भी उसे बचने का प्रयास नहीं कर रहा है.

बता दें, तिहाड़ जेल के डीजी संजय बेनिवाल ने बहुत बड़े स्तरों पर अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए है. संजय बेनिवाल ने 99 अफसरों और कर्मचारियों को तबादले किए है.

यह भी पढ़ें-

Adah Sharma Birthday : द केरल स्टोरी की अभिनेत्री ने 15 साल पहले किया डेब्यू, अब जाकर मिली सफलता

KKR vs RR : आज होगी कोलकाता नाइट राइडर्स की राजस्थान रॉयल्स से भिड़ंत, जानिए पिच रिपोर्ट