Inkhabar

वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को देंगे 11 लाख – वकी रशीद

हैदराबाद : hyderabad AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद हाल में हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये देने की धोषणा की है. उनका यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. याद रहे AIMIM और वकी रशीद हमेशा विवादित […]

वसीम रिजवी को जूता मारने वाले को देंगे 11 लाख - वकी रशीद
inkhbar News
  • Last Updated: December 12, 2021 14:17:47 IST

हैदराबाद : hyderabad AIMIM के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद हाल में हिंदू धर्म अपनाने वाले वसीम रिजवी उर्फ जितेंद्र नारायण त्यागी को जूता मारने वाले को 11 लाख रुपये देने की धोषणा की है. उनका यह विवादित बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. याद रहे AIMIM और वकी रशीद हमेशा विवादित बयानों से घिरे रहते है. वसीम रिजवी जहां वक्फ बोर्ड के मेंम्बर होंने के साथ-साथ जमीन और पैसों को लेकर विवादों में है. तो वहीं AIMIM के राजनीति सदस्य हमेशा अपने बयानों के लिए विवादित रही है. ज्ञात रहे AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी इससे पहले भी उत्तर प्रदेश में अपने बयानों को लेकर हमेशा विवादों में रहे है.

हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते है वसीम रिजवी
AIMIM (आल इंडिया मजलिस-ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन) के महानगर अध्यक्ष वकी रशीद का कहना है कि वसीम रिजवी किसी साजिश के तहत हिंदू-मुस्लिम फसाद कराना चाहते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि वसीम रिजवी पाकिस्तानी एजेंट हो सकते हैं. इसकी जांच होनी चाहिए. उन्होंने आगे यह भी कहा कि वसीम रिजवी के खिलाफ कई जगहों पर अन्य आपराधिक मामलों के रिपोर्ट दर्ज है. मुकदमों से बचने के लिए ही वसीम रिजवी हिंदुत्ववादी ताकतों के इशारों पर विवादित बयान देते रहे हैं.

यह भी पढ़े :

आ गया काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के मुहूर्त का शुभ समय, पीएम मोदी कल करेंगे लोकार्पण

How to Cure Brain ब्रेन मेमोरी के लिए जरूरी नर्व्स के गुणों की हुई पचानह, ब्रेन के लिए इलाज का रास्ता खुलेगा

 

Tags