Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • हैदराबाद: चारमीनार के गुलज़ार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

हैदराबाद: चारमीनार के गुलज़ार हाउस में लगी भीषण आग, 17 लोगों की मौत

बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

Fire breaks out in spa center-inkahabr
inkhbar News
  • Last Updated: May 18, 2025 12:24:21 IST

हैदराबाद/नई दिल्ली। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद के चारमीनार इलाके में स्थित गुलजार हाउस में रविवार की सुबह भीषण आग लग गई। इस हादसे में अब तक 17 लोगों की जान जा चुकी है, जिनमें 8 छोटे बच्चे भी शामिल हैं। इसके अलावा 10 से 15 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है।

कई लोग अभी भी हैं फंसे

बताया जा रहा है कि कुछ लोग अभी भी मलबे के नीचे फंसे हुए हैं।राहत और बचाव का काम लगातार जारी है। आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट मानी जा रही है, हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। पुलिस के मुताबिक यह एक तीन मंज़िला इमारत थी और आग ग्राउंड फ्लोर पर लगी थी। मृतकों में शामिल सभी लोग इसी मंज़िल पर मौजूद थे।

सीएम रेड्डी ने जताया दुख

मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने इस दुखद घटना पर संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों के इलाज की तत्काल व्यवस्था करने का आदेश दिया है। वहीं, केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी और AIMIM विधायक मुमताज़ अहमद खान ने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायज़ा लिया है।