Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Hyundai Grand i10 NIOS का नया वैरिएंट लांच, कम कीमत में ग्राहकों को मिलेगा ऑटोमेटिक ऑप्शन

Hyundai Grand i10 NIOS का नया वैरिएंट लांच, कम कीमत में ग्राहकों को मिलेगा ऑटोमेटिक ऑप्शन

नई दिल्ली: हुंडई ने ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉरपोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किया गया एडिशन कई इंटीरियर और एक्सटीरियर अपग्रेड के साथ मैग्ना ट्रिम पर बेस्ड है। नए वैरिएंट में अलग-अलग टेक्नोलॉजी अपडेट मिले हैं, जिसमें स्मार्टफोन मिररिंग के माध्यम से नेविगेशन के साथ 6.75 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टैंडर्ड के रूप […]

Hyundai Grand i10 NIOS
inkhbar News
  • Last Updated: May 25, 2022 14:39:30 IST

नई दिल्ली: हुंडई ने ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉरपोरेट एडिशन लॉन्च कर दिया है। लॉन्च किया गया एडिशन कई इंटीरियर और एक्सटीरियर अपग्रेड के साथ मैग्ना ट्रिम पर बेस्ड है। नए वैरिएंट में अलग-अलग टेक्नोलॉजी अपडेट मिले हैं, जिसमें स्मार्टफोन मिररिंग के माध्यम से नेविगेशन के साथ 6.75 इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और स्टैंडर्ड के रूप में एलईडी टर्न इंडिकेटर के साथ इलेक्ट्रिक फोल्डेबल ओआरवीएम शामिल है।

एक्सटीरियर की बात करे तो हुंडई ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉरपोरेट एडिशन 15 इंच गनमेटल स्टाइल व्हील्स, ब्लैक पेटेंड ओआरवीएमएस, कॉर्पोरेट एंबलम, रूफ रेल्स, ग्लासी ब्लैक रेडिएटर ग्रिल और रियर में क्रोमे फिनिस से लेस है। कीमत की बात करें तो इसके मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत ₹6,28,900 हैं, वहीं इसकी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की कीमत ₹6,97, 700 रूपये है.

गाड़ी में हैं दमदार फीचर्स

ग्रैंड i10 एनआईओएस कॉरपोरेट एडिशन में सीटों , गियर बूट और एसी वेंट पर लाल कलर के इंसर्ट के साथ स्पोर्टी ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता है। ग्रैंड I10 NIOS कॉर्पोरेट एडिशन में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन है जिसमें 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन है। इसमें लगा इंजन 92 बीएचपी की पावर और 114 न्यूटन मीटर स्टॉक जनरेट करता है।

सीएनजी में भी गाड़ी उपलब्ध

हुंडई i10 एनआईओएस की कीमत ₹5, 40, 000 से शुरू होती है और ₹8,40, 000 तक जाती है। हुंडई i10 एनआईओएस कंपनी फिटेड सीएनजी के साथ भी आती है, जिसकी कीमत ₹7, 16, 000 है। यहां बताई गई सभी कीमत x- शोरूम है जो आपके शहर के मुताबिक अलग-अलग हो सकते हैं। यह गाड़ी पेट्रोल में 20 किलोमीटर तक की एवरेज देती है जबकि सीएनजी में इसका एवरेज 25 किलोमीटर तक जा सकता है।

कुतुबमीनार विवाद: नहीं बदली जा सकती क़ुतुब मीनार की पहचान – कोर्ट में पुरातत्व विभाग ने दाखिल किया जवाब