नई दिल्ली। भारतीय वायु सेना ने अग्निवीर के पदों पर भर्ती के लिए आयोजित हुई परीक्षा के परिणाम आज घोषित कर दिए हैं। बताया जा रहा है कि इस भर्ती के लिए करीब 7 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इस भर्ती अभियान के तहत एयर फोर्स में अग्निवीर के कुल 3500 पदों को भरा जाएगा। 24 जून 2022 से 5 जुलाई 2022 इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया तक चली थी।
वायुसेना द्वारा प्रथम चरण की परीक्षा का आयोजन 24 जुलाई 2022 से 31 जुलाई 2022 तक किया गया था। जिसमें अब पहले चरण की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब दूसरे चरण की परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। बता दें कि दूसरे चरण की परीक्षा 1 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाएगी।
अग्निवीर भर्ती अभियान के लिए आवेदन करने के लिए सेना की तरफ से अधिकतम शैक्षणिक योग्यता साइंस स्ट्रीम से 12वीं पास मांगी गई थी। जबकि उम्मीदवार की आयु की बात करें तो किसी भी उम्मीदवार का जन्म 29 दिसंबर 1999 और 29 जून 2005 के बीच होना चाहिए।
इस परीक्षा में शॉर्टलिस्ट किए गए आवेदकों को इसके बाद अग्निवीर भर्ती परीक्षा में पीएसएल राउंड के लिए बुलाया जाएगा। जिसका आयोजन 01 दिसंबर 2022 को किया जाएगा।
1- उम्मीदवार रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट agnipathvayu.cdac.in पर जाएं।
2- इसके बाद उम्मीदवार होमपेज पर दिए परिणाम लिंक पर क्लिक करें।
3- अब उम्मीदवार फॉर्म में मांगी गई जानकारी को दर्ज कर सबमिट करें।
4- इसके बाद उम्मीदवार की स्क्रीन पर रिजल्ट आ जाएगा।
5- उम्मीदवार अब अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
बिहार में अपना CM चाहती है भाजपा, नीतीश कैसे करेंगे सियासी भूचाल का सामना