Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Poetry For Wing Commander Abhinandan Varthaman: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ में भारतीय वायुसेना ने लिखी कविता, कहा- सबके बस की बात नहीं

IAF Poetry For Wing Commander Abhinandan Varthaman: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की तारीफ में भारतीय वायुसेना ने लिखी कविता, कहा- सबके बस की बात नहीं

Indian Air Force Poetry For Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई. इस वीडियो में दिख रहा था कि पाकिस्तान की हिरासत में रहने के बाद भी अभिनंदन वर्तमान कितनी मजबूती से खड़े थे और पाकिस्तानी अधिकारियों द्वारा पूछताछ करने पर जवाब बिना किसी डर या घबराहट के दे रहे थे.

IAF Air Strike on Pakistan Poem
inkhbar News
  • Last Updated: March 12, 2019 13:18:18 IST

नई दिल्ली. Indian Air Force Poetry For Wing Commander Abhinandan Varthaman: भारतीय वायु सेना ने विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान की बहादुरी की तारीफ की है. इसके लिए भारतीय वायु सेना ने एक कविता लिखी है जिसका शीर्षक है सबके बस की बात नहीं. कवित बिपिन इलाहाबादी ने लिखी है. भारतीय वायु सेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तानी हिरासत से सुरक्षित भारत लौटने के बारे में भी कविता में चर्चा की गई है. दरअसल जिस समय अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान की हिरासत में थे उस समय पाकिस्तानी अधिकारियों ने उनसे पूछताछ की.

इसकी एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई. इस वीडियो में साफ दिख रहा था कि अभिनंदन ने बिना डरे पाकिस्तानी अधिकारियों को जवाब दिया और उन्हें कोई भी अहम जानकारी नहीं बताई. इस वीडियो के सोशल मीडिया पर आते ही लोगों ने अभिनंदन की तारीफ करनी शुरू कर दी. वहीं अपना विमान क्रैश होने और पाकिस्तानी अधिकारियों की हिरासत में जाने से पहले अभिनंदन ने एक पाकिस्तानी विमान को भी मार गिराया था. इसी बहादुरी को सलाम करते हुए भारतीय वायु सेना ने अभिनंदन वर्तमान के लिए कविता लिखी है.

कविता में लिखा है जो किया तुमने अभिनंदन वह सबके बस की बात नहीं. कविता में इस बात का उल्लेख है कि अभिनंदन ने पाकिस्तानी विमान को मार गिराया. कविता में लिखा है कि जो तुम कर आये गगन में वो सबके बस की बात नहीं. वहीं अभिनंदन के पाकिस्तान में पिटाई झेलने, पाकिस्तानी हिरासत में रहने और वहां किसी को कुछ ना बताने के बारे में लिखा है, जो सीख मिली थी गुरुओं से अक्षरश (हर अक्षर) तुम्हें स्मरण (याद) रहीं. उस पार जाकर भी डरे नहीं और सबक उन्हें सिखला दिए कई. तुम जाकर, सहकर, वापस आये, यह सबके बस की बात नहीं. कविता के अंत में अभिनंदन को सम्मान देते हुए लिखा है कि जननी, जन्मभूमि का गौरव हो तुम, सर्वोच्च शिखर पर तुम्हें बिठाते हैं.

IAF Poetry For Wing Commander Abhinandan Varthaman: यहां पढ़ें पूरी कविता

IAF Air Strike on Pakistan: एयर स्ट्राइक के बाद पाकिस्तान को भारतीय वायुसेना ने कविता से दी चेतावनी, कहा- अब बस, संभल जा तू

Abhinandan Varthaman Shot Pakistani Plane F 16 Proof: विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान ने कंट्रोल रूम को दी थी पाकिस्तानी विमान एफ-16 को मार गिराने की सूचना, सबूत आए सामने

Tags