नई दिल्ली. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान जो पिछले महीने पाकिस्तान द्वारा पकड़े जाने के बाद दो दिन में भारत लौट आए थे अब वापस अपने काम पर लौटने के लिए तैयार हैं. अभिनंदन फिलहाल श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन में वापस चले गए हैं. हालांकि वो अभी चार हफ्ते के लिए बीमारी की छुट्टी पर हैं.
सूत्रों ने कहा कि अभिनंदन वर्थमान ने छुट्टी पर रहते हुए चेन्नई में अपने परिवार के घर जाने की बजाय श्रीनगर में अपने स्क्वाड्रन के साथ रहना पसंद किया. पाकिस्तान से लौटने के बाद लगभग दो सप्ताह तक सुरक्षा एजेंसियों द्वारा की गई पूछताछ में शामिल होने के बाद भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन लगभग 12 दिन पहले छुट्टी पर चले गए थे.
वर्थमान अपने माता-पिता के साथ समय बिताने के लिए चेन्नई में अपने परिवार के घर जा सकते थे. लेकिन उन्होंने श्रीनगर जाने का विकल्प चुना, जहां उनका स्क्वाड्रन आधारित है. अभिनंदन की चार हफ्ते की बीमार की छुट्टी के बाद एक मेडिकल बोर्ड उनकी फिटनेस जांच रेगा. इसके बाद ही फैसला लिया जाएगा कि जैसा अभिनंदन चाहते हैं वैसे ही क्या अभिनंदन लड़ाकू विमान की कॉकपिट तक लौट सकते हैं या नहीं.
दरअसल 27 फरवरी को मिग-21 बाइसन जेट को पाकिस्तानी जेट के साथ हवाई लड़ाई के दौरान गोली मारने के बाद पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया था. अभिनंदन ने विमान गिरने से पहले विमान छोड़ दिया था लेकिन वो भी पाकिस्तानी सेना द्वारा पकड़े गए थे. अपने विमान के गिरने से पहले उन्होंने पाकिस्तान के एक एफ -16 लड़ाकू विमान को गिरा दिया था. उन्हें पाकिस्तान ने 1 मार्च की रात को रिहा कर दिया था.
रिहाई के बाद अभिनंदन की मेडिकल जांच की गई. इसके बाद उनसे दो हफ्ते तक पूछताछ भी की गई. इसी पूछताछ के बाद उन्हें चार हफ्ते के लिए मेडिकल छुट्टी पर भेज दिया गया था. अभिनंदन के शरीर को चोटों से उभरने के लिए समय दिया जा रहा है. इसी के बाद उनकी एक और मेडिकल जांच होगी. ये मेडिकल जांच आधारित करेगी की अभिनंदन दोबारा लड़ाकू विमान उड़ा सकते हैं या नहीं.