Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India: पाकिस्तान से रिहा होकर भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, अटारी-बाघा बॉर्डर पर जश्न में डूबे लोग

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India: पाकिस्तान से रिहा होकर भारत पहुंचे विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान, अटारी-बाघा बॉर्डर पर जश्न में डूबे लोग

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे से मुक्त हो कर भारत आ चुके हैं, उन्हें अटारी-बाघा बॉर्डर पाकिस्तानी अधिकारियों ने भारतीय वायुसेना के सीनियर अधिकारियों को सौंपा. अभिनंदन की वापसी के मौके पर बॉर्डर पर लोग देशभक्ति के जश्न में डूबे दिखे. भारत के अलग-अलग राज्यों से पहुंचे लोग हाथों में तिरंगा लिए देशभक्ति के जश्न में सराबोर दिखे.

IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Reached India
inkhbar News
  • Last Updated: March 1, 2019 17:30:14 IST

नई दिल्ली. IAF Wing Commander Abhinandan Varthaman Returns India:: भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान पाकिस्तान के कब्जे से निकल कर भारत लौट चुके हैं. उन्हें बाघा बॉर्डर के जरिए भारत लाया गया. जहां उनके स्वागत के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे. भारतीय वायु सेना के आला अधिकारियों की उपस्थिति में पाकिस्तानी सेना ने पायलट अभिनंदन वर्तमान को भारत को सौंपा. ऐसे तो अभिनंदन की वापसी का जश्न पूरे देश में दिख रहा है, लेकिन अटारी-बाघा बॉर्डर पर उत्साह की लहर कुछ अलग ही दिख रही है.

हाथों में तिरंगा लिए हजारों की संख्या में लोग भारत-पाकिस्तान सीमा पर मौजूद रहे. अभिनंदन की वापसी के मौके पर अटारी-बाघा बॉर्डर देशभक्ति का गजब का उत्साह देखने को मिला. देश के कोने-कोने से हजारों की संख्या में लोग वहां पहुंचे. अभिनंदन के माता-पिता पहले ही बाघा-अटारी बॉर्डर पर पहुंच चुके थें. अभिनंदन को भारतीय अधिकारियों को सौंपा गया. जहां से भारतीय अधिकारी पूरी सुरक्षा-व्यवस्था के साथ उन्हें लेकर अमृतसर आ रहे हैं.

भारत-पाक सीमा पर अभिनंदन वर्तमान को रिहा किया जाने के बाद दोनों देशों के आला अधिकारियों के बीच कागजी कारवाई पूरी की गई. बता दें कि जब भी कोई देश किसी दूसरे देश को उनके हवाले करता है तो दोनों देशों के बीच कागजी कारवाई पूरी की जाती है. कागजी कारवाई में उक्त व्यक्ति का नाम, पता, मिसिंग होने का वाकया सहित अन्य बातों को लिखा जाता है. जिसके बाद उक्त नागरिक का मेडिकल चेकअप किया जाता है. आज अभिनंदन के साथ भी ये सारी प्रक्रियाएं पूरी की गई.

उल्लेखनीय है कि अभिनंदन 27 फरवरी को पाकिस्तानी विमान एफ-16 का पीछा करते हुए पाकिस्तान के इलाके में दाखिल हो गए थे. जहां भारतीय विमान मिग-21 के क्रैश होने की वजह से अभिनंदन पाकिस्तान की सेना में कब्जे में फंस गए थे. इसके बाद भारत ने पाकिस्तान पर कूटनीतिक दवाब बनाते हुए अभिनंदन को रिहा करने की मांग की थी. अभिनंदन को जिनेवा संधि के तहत आज शुक्रवार को भारत को सौंपा गया.

Welcome Back Abhinandan Varthaman: पाकिस्तान से रिहाई के बाद भारत में विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के साथ क्या-क्या होगा, जानिए

MIG-21 vs F-16: जानिए 50 साल पुराने मिग 21 की खासियतें, जिससे अभिनंदन वर्तमान ने पाकिस्तान का अत्याधुनिक एफ 16 फाइटर प्लेन मार गिराया

Tags