Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आईएएस पूजा खेडकर ने माता -पिता के साथ किया कांड ,केंद्र ने मांगी जानकारी

आईएएस पूजा खेडकर ने माता -पिता के साथ किया कांड ,केंद्र ने मांगी जानकारी

Pune News :पूजा खेडकर की मुशिकल थमने का नाम नहीं ले रही है .केंद्र ने पुणे पुलिस को आदेश दिया है  कि वह विवादों में घिरीं प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी  पूजा खेडकर  के माता-पिता की शादी -शुदा जिदंगी से उन्हे  अवगत कराए। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने यह निर्देश पूजा पर अपने माता -पिता […]

pooja khedkar
inkhbar News
  • Last Updated: July 24, 2024 14:04:06 IST

Pune News :पूजा खेडकर की मुशिकल थमने का नाम नहीं ले रही है .केंद्र ने पुणे पुलिस को आदेश दिया है  कि वह विवादों में घिरीं प्रोबेशनरी आईएएस अधिकारी  पूजा खेडकर  के माता-पिता की शादी -शुदा जिदंगी से उन्हे  अवगत कराए। एक अधिकारी ने बताया कि केंद्र ने यह निर्देश पूजा पर अपने माता -पिता के अलग होने के दावा के बाद किया है.बता दें पूजा खेडकर ने  यूपीएससी परीक्षा में ओबीसी यानि पिछड़ा वर्ग और गैर क्रिमी लेयर का गलत तरीके से लाभ उठाया है.

सुविधाओं के दुरूपयोग का आरोप

पूजा खेडकर पर महाराष्ट्र के पुणे जिला कलेक्टरेट में प्रशिक्षण के दौरान सुविधाएं और भत्तों की मांग करके ताकत और विशेषाधिकारों का गलत उपयोग करने का आरोप हैं .जिसकी वह हकदार नहीं था .उनपे यह आरोप है कि उन्होंने अपने कार्यकाल के समय अपने आस-पास के लोगों को धमकाया और अपनी निजी ऑडी कार के ऊपर लाल-नीली बत्ती लगाई .जो उच्च अधिकारी की कार में लगती है. 

पूजा खेडकर के खिलाफ पिछले हफ्ते गलत जानकारी देने और तथ्यों को गलत तरीके से पेश करने के आरोप में आपराधिक मामला दर्ज किया गया है. और उनके यूपीएससी की परीक्षा के लिए उनकी उम्मीदवारी रद्द करने के संबंध में कारण बताओ नोटिस जारी किया है इसके साथ ही भविष्य में उन्हें परीक्षा देने पर रोक लगाया गया है.

पुणे पुलिस ने क्या कहा

पुणे पुलिस ने कहा कि केंद्र सरकार ने यह बताने के लिए कहा है कि क्या पूजा खेडकर की मां मनोरमा और पिता दिलीप के बीच  तलाक हो गया है .हमसे संक्षेप मांगा है कि उनकी शादी/तलाक की हकीकत क्या है.इसकी वास्तविक सच्चाई पता लगाना है.

ये भी पढ़े :IAS Pooja Khedkar: कहां है आईएएस पूजा खेडकर? FIR के बाद से लापता