Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Tina Dabi Marriage: IAS टीना डाबी दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी, कहा-वो जीवन की मुस्कुराहट पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो

Tina Dabi Marriage: IAS टीना डाबी दोबारा शादी के बंधन में बंधेंगी, कहा-वो जीवन की मुस्कुराहट पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो

Tina Dabi Marriage नई दिल्ली, Tina Dabi Marriage दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, शादी के सात फेरे IAS प्रदीप गवांडे के साथ लेने जा रहीं हैं. टीना ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर (Jaipur) में […]

Tina Dabi Marriage:
inkhbar News
  • Last Updated: March 29, 2022 21:51:36 IST

Tina Dabi Marriage

नई दिल्ली, Tina Dabi Marriage दोबारा शादी करने जा रही हैं IAS टीना डाबी, शादी के सात फेरे IAS प्रदीप गवांडे के साथ लेने जा रहीं हैं. टीना ने सोशल मीडिया के माध्यम से इस बात की जानकारी दी है. बताया जा रहा है कि दोनों 22 अप्रैल को जयपुर (Jaipur) में शादी करेंगे.

IAS टॉपर टीना डाबी एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. दरअसल UPSC 2016 की टॉपर रही है, राजस्‍थान कैडर की IAS अफसर टीना 2013 बैच के IAS प्रदीप गवांडे के साथ जीवन की मुस्कुराहट पहनेंगी. दोनों 22 अप्रैल को एक दूसरे से शादी करेंगे.

क्या बोलीं टीना

सोशल मीडिया पर IAS टीना डाबी काफी एक्टिव रहती हैं. वह अपनी पर्सनल लाइफ से जुड़ी हर जानकारी शेयर करती हैं. इंस्टाग्राम पर IAS टीना के 1.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं. सगाई की फोटो को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए IAS टीना ने लिखा है कि ‘वो जीवन की मुस्कुराहट पहन रही हूं, जो तुम दे रहे हो’ साथ ही हैशटैग में लिखा है फियांसे.

MBBS डॉक्टर भी रह चुके हैं IAS प्रदीप गवांडे

दरअसल, IAS प्रदीप गवांडे चुरू जिले के कलेक्टर पद पर भी रह चुके हैं और IAS बनने से पहले प्रदीप MBBS डॉक्टर भी थे. बताया जा रहा है कि जयपुर के एक निजी होटल में पूरा बंदोबस्त होगा. शादी के रिसेप्शन के लिए काफी संख्या में IAS अफसरों को निमंत्रण दिया गया है.

पहली शादी अतहर खान से की थी

बता दे कि टीना डाबी ने UPSC 2016 में सेकेंड टॉपर जो अतहर खान से साल 2018 में शादी की थी. हालांकि- यह शादी ज्यादा दिन तक नहीं चल सकी, और दोनों ने साल 2020 में आपसी सहमति से तलाक ले लिया था. IAS टीना डाबी अब IAS प्रदीप गवांडे के साथ नई जिंदगी शुरुआत करने जा रही हैं. टीना डाबी ने सगाई वाली फोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की है. IAS टीना शादी के बाद दिल्ली में रहने वाली हैं.

यह भी पढ़ें:

Bengal: बीरभूम में TMC नेता पर बम हमले के बाद कटा बवाल,10 लोगों को जिंदा जलाया