Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICAI CA May 2019 Exam Date: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया CA एग्जाम के डेट बदले, जानें नई तारीख @ icai.org

ICAI CA May 2019 Exam Date: इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया CA एग्जाम के डेट बदले, जानें नई तारीख @ icai.org

ICAI CA May 2019 Exam Date: लोकसभा चुनाव 2019 के कारण द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) के प्रिलिम्स एग्जाम की तारीखें बढ़ा दी गई हैं. पहले सीए के एग्जाम 2 मई से 17 मई तक होने थे. जानें नई तारीखें.

ICAI CA Prelims Exam 2019 Date
inkhbar News
  • Last Updated: March 11, 2019 21:22:01 IST

नई दिल्लीः ICAI CA May 2019 Exam Date: लोकसभा चुनाव 2019 का असर अप्रैल और मई में होने वाले एग्जाम्स पर भी पड़ने लगा है. इसी कड़ी में द इंस्टिट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेसी ऑफ इंडिया (ICAI) चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (CA) के प्रिलिम्स एग्जाम की तारीखें बढ़ा दी गई हैं. इस साल सीए के एग्जाम 2 मई से 17 मई तक होने थे, लेकिन अप्रैल के दूसरे हफ्ते से मई के तीसरे हफ्ते तक लोकसभा चुनाव होने की वजह से इस दौरान होने वाली परीक्षाएं या तो स्थगित कर दी गई हैं या उनकी तारीखें आगे कर दी गई हैं. अब ICAI CA की परीक्षाएं 27 मई से 12 जून 2019 तक होंगी.

सोमवार को आईसीएआई ने एक बयान जारी कर कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर देशभर में चुनाव आयोजित कराने की वजह से सीएम के एग्जाम की तारीखें बढ़ाई जा रही हैं. बयान में कहा गया कि पहले आईसीएआई सीए के एग्जाम 2 मई से 17 मई तक देशभर में आयोजित होने थे, लेकिन अब इसे बढ़ाकर 27 मई किया जा रहा है. अब सीए एग्जाम 27 मई से 12 जून तक होंगे.

मालूम हो कि आईसीएआई सीए एग्जाम के लिए ऑनलाइन अप्लिकेशन डालने की आखिरी तारीख 12 मार्च है. देशभर में 139 सेंटर्स पर एग्जाम आयोजित होंगे. विदेशों में भी 6 केंद्रों पर परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. इच्छुक अभ्यर्थी आईसीएआई की आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org पर जाकर डिटेल जानकारी हासिल कर सकते हैं. मालूम हो कि हर साल हजारों अभ्यर्थी सीए की परीक्षा में हिस्सा लेते हैं. प्रिलिम्स के बाद अभ्यर्थी आगे की तैयारी करते हैं और उसमें सफल होने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होती है.

Amazon Honor Days Sale: अमेजन मोबाइल सेल में ऑनर 8 सी, 8 एक्स, 7 सी और ऑनर प्ले स्मार्टफोन्स पर 7,000 रुपये तक की छूट

Triumph Tiger 800 XCA 2019 Launch: नए अवतार में भारत में आई ट्रायंफ की टाइगर 800 एक्ससीए प्रीमियम बाइक, जानिए स्पेसिफिकेशन और कीमत

Tags