Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ICAI CA Intermediate May exam 2018 result: 29 जुलाई को जारी होगा आईसीएआई सीए मई 2018 परीक्षा का रिजल्ट

ICAI CA Intermediate May exam 2018 result: 29 जुलाई को जारी होगा आईसीएआई सीए मई 2018 परीक्षा का रिजल्ट

ICAI CA Intermediate May exam 2018 result: आईसीएआई सीए मई 2018 परीक्षाका रिजल्ट 29 जुलाई को शम 6 बजे जारी किया जाएगा. इस परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं.

ICAI CA Intermediate May exam 2018 result
inkhbar News
  • Last Updated: July 27, 2018 14:51:27 IST

नई दिल्ली. ICAI CA Intermediate May exam 2018 result: भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट संस्थान (आईसीएआई) दोनों पाठ्यक्रम (पुराने और नए) के लिए आयोजित चार्टर्ड एकाउंटेंट इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा का नतीजा 29 जुलाई को घोषित कर सकता है. संस्थान ने परिणाम घोषित करने के लिए शाम 6 बजे का समय निर्धारित किया है. लेकिन रिजल्ट समय से पहले जारी किया जा सकता है.

परीक्षा में उपस्थित सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट icaiexam.icai.org, caresults.icai.org और icai.nic.in के माध्यम से परिणामों को 29 जुलाई को शाम 6 बजे के बाद देख सकते हैं. सीए परिणाम के साथ अखिल भारतीय योग्यता सूची (केवल फाउंडेशन कोर्स के लिए 50 वीं रैंक तक) उपलब्ध कराई जाएगी. परीक्षा मई / जून 2018 में आयोजित की गई थी.

बता दें कि 20 जुलाई 2018 को भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने चार्टर्ड एकाउंटेंट्स फाइनल परीक्षा, फाउंडेशन परीक्षा और आम प्रवीणता परीक्षा (सीपीटी) के परिणाम जारी किए थे. एसएमएस के माध्यम से अपना आईपीसीसी परिणाम प्राप्त करने के लिए छात्रों को निम्नलिखित प्रारूप में 58888 पर एक एसएमएस भेजना होगा.

इंटरमीडिएट (आईपीसी) परीक्षा (ओल्ड कोर्स)
CAIPCOLD (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX छह अंकों का इंटरमीडिएट (आईपीसी) उम्मीदवार की परीक्षा रोल संख्या है) लिखकर 58888 पर सेंड कर दें.
इंटरमीडिएट परीक्षा (नया कोर्स)
CAIPCNEW (स्पेस) XXXXXX (जहां XXXXXX उम्मीदवार की छह अंकों की इंटरमीडिएट परीक्षा रोल संख्या है) लिखकर 58888 पर सेंड कर दें.

AIIMS Jodhpur Recruitment 2018: एम्स जोधपुर में 73 पदों पर भर्ती, 24 अगस्त से पहले करें आवेदन

NEET Counselling 2018: 30 जुलाई के बाद फिर शुरू हो सकती है एनईईटी 2018 काउंसलिंग

Tags