Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ऐसे चलता रहा तो… इंडिगो एयरलाइंस पर बुरी तरह भड़का ये बीजेपी नेता, कहा- बैठने के लिए दी थी टूटी सीट

ऐसे चलता रहा तो… इंडिगो एयरलाइंस पर बुरी तरह भड़का ये बीजेपी नेता, कहा- बैठने के लिए दी थी टूटी सीट

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स टूटी सीटों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जाखड़ ने कहा कि उन्होंने प्लेन के क्रू मेंबर्स से इसे लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि...

Indigo Airline-Sunil Jakhar
inkhbar News
  • Last Updated: February 24, 2025 19:26:24 IST

नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के बाद अब पंजाब बीजेपी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने भारतीय घरेलू एयरलाइंस की सर्विस पर सवाल खड़े किए हैं। जाखड़ ने इंडिगो एयरलाइंस की सर्विस पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि चंडीगढ़ से दिल्ली की यात्रा के दौरान उन्हें सीट के कुशन ढीले मिले।

सोशल मीडिया पर शेयर की तस्वीरें

पंजाब भाजपा के अध्यक्ष सुनील जाखड़ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स टूटी सीटों की तस्वीरें पोस्ट की हैं। जाखड़ ने कहा कि उन्होंने प्लेन के क्रू मेंबर्स से इसे लेकर बात की तो उन्होंने कहा कि कंपनी की वेबसाइट पर जाकर शिकायत करिए।

बीजेपी नेता ने कहा कि नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) को यह देखना चाहिए कि हमारे देश की प्रमुख एयरलाइंस का यह ‘चलता है’ वाला रवैया सुरक्षा मानदंडों से खिलवाड़ न करने लगे।

शिवराज सिंह ने भी की थी शिकायत

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी घरेलू एयरलाइंस की सर्विस पर सवाल खड़े किए थे। शिवराज ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर एअर इंडिया की सुविधाओं पर सवाल उठाए थे। उन्होंने कहा था कि उन्हें टूटी सीट पर बैठकर यात्रा करनी पड़ी है।

शिवराज ने एक्स पर लिखा, ‘मुझे भोपाल से दिल्ली आना था, पूसा में किसान मेले का उद्घाटन, कुरुक्षेत्र में प्राकृतिक खेती मिशन की बैठक और चंडीगढ़ में किसान संगठन के माननीय प्रतिनिधियों से चर्चा करनी है। मैंने एअर इंडिया की फ्लाइट क्रमांक AI436 में टिकिट करवाया था, मुझे सीट क्रमांक 8C आवंटित हुई। मैं जाकर सीट पर बैठा, सीट टूटी और अंदर धंसी हुई थी। बैठना तकलीफदायक था।’

यह भी पढ़ें-

आतिशी-केजरीवाल ने जो सपने में नहीं सोचा होगा, CM रेखा गुप्ता ने ले लिया ऐसा फैसला, बौखलाई AAP!