Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • जनसुराज ने बिहार चुनाव जीता तो इस नेता को सीएम बनाएंगे पीके, खुद कर दिया ऐलान

जनसुराज ने बिहार चुनाव जीता तो इस नेता को सीएम बनाएंगे पीके, खुद कर दिया ऐलान

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपना नया दल लॉन्च करने वाले हैं. करीब ढाई साल तक जन सुराज अभियान के जरिए बिहार में पदयात्रा करने वाले प्रशांत ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य 2025 में बिहार में नई सरकार बनाने का है. इसके साथ ही […]

Prashant Kishore
inkhbar News
  • Last Updated: October 1, 2024 18:25:56 IST

पटना/नई दिल्ली: चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर 2 अक्टूबर को अपना नया दल लॉन्च करने वाले हैं. करीब ढाई साल तक जन सुराज अभियान के जरिए बिहार में पदयात्रा करने वाले प्रशांत ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है. उनका लक्ष्य 2025 में बिहार में नई सरकार बनाने का है. इसके साथ ही प्रशांत ने पिछने दिनों कई बड़े ऐलान भी किए हैं.

प्रशांत किशोर ने किया ये ऐलान

बता दें कि जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने ऐलान किया है कि वे 2 अक्टूबर को जो राजनीतिक पार्टी बनाने वाले हैं, उसमें समाज के सभी वर्गों को हिस्सेदारी मिलेगी. उन्होंने कहा कि राज्य में 15 फीसदी यादवों की संख्या है. वहीं, 18 प्रतिशत मुसलमानों की संख्या है. बिहार के इन दोनों बड़े वर्गों को उनके राजनीतिक दल में उचित प्रतिनिधित्व मिलेगा.

इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि अगर जन सुराज चुनाव जीतता है तो काबिलियत और आबादी के हिसाब से सरकार में हिस्सेदारी दी जाएगी. सीएम के सवाल पर भी उन्होंने ऐसा ही जवाब दिया.

शराब बंदी पर भी की है ये घोषणा

मालूम हो कि इससे पहले जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर कई बार शराब बंदी को लेकर बड़ा दावा कर चुके हैं. उन्होंने अपने तमाम भाषणों में कहा है कि अगर राज्य में जन सुराज पार्टी की सरकार बनती है तो वे एक घंटे के अंदर शराब बंदी कानून को बिहार से हटा देंगे. प्रशांत कहते हैं कि शराब बंदी कानून से राज्य को काफी नुकसान हो रहा है.

यह भी पढ़ें-

जाओ राजनीति करो…घर हम चलाएंगे, प्रशांत किशोर ने पहली बार कराया पत्नी का परिचय