Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • अगर ऐसा हुआ तो 50-60 रुपए में मिलेगा पेट्रोल और डीजल! मोदी सरकार जल्द कर सकती है ऐलान

अगर ऐसा हुआ तो 50-60 रुपए में मिलेगा पेट्रोल और डीजल! मोदी सरकार जल्द कर सकती है ऐलान

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से ईंधन की कीमतों के घटने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि साल 2021 के बाद पहली बार क्रूड ऑयल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया […]

petrol and diesel
inkhbar News
  • Last Updated: September 12, 2024 17:49:53 IST

नई दिल्ली: देश में पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बड़ी गिरावट आ सकती है. अंतरराष्ट्रीय कच्चे तेल की कीमतों में आई कमी की वजह से ईंधन की कीमतों के घटने की संभावना जताई जा रही है. मालूम हो कि साल 2021 के बाद पहली बार क्रूड ऑयल 70 डॉलर प्रति बैरल के नीचे आया है.

अभी और घटेगी कीमत

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में और गिरावट देखी जा सकती है. अगर ऐसा हुआ तो भारत में ऑयल कंपनियां तेल के दाम घटा सकती हैं. बताया तो यहां तक जा रहा है कि कच्चे तेल की कीमतों में अगर बहुत ज्यादा गिरावट हुई तो देश में पेट्रोल और डीजल के दाम करीब 40 रुपये घट सकते हैं.

इस वक्त इतने हैं दाम

बता दें कि अभी राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 94.72 रुपये प्रति लीटर और डीजल 87.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है. संभावना है कि क्रूड ऑयल की कीमतों में आई गिरावट के बाद अब देश में पेट्रोल-डीजल के दाम में कमी का ऐलान हो सकते है.

यह भी पढ़ें-

क्या दिवाली पर मिलेगा बड़ा तोहफा, सरकार ने डीजल-पेट्रोल सस्‍ता होने की दी तगड़ी आस