Inkhabar

जीत और हार तो…ऋषि सुनक को राहुल गांधी ने लिखा पत्र

जीत और हार तो...ऋषि सुनक को राहुल गांधी ने लिखा पत्रIf we win or lose...Rahul Gandhi wrote a letter to Rishi Sunak

राहुल गांधी
inkhbar News
  • Last Updated: July 7, 2024 10:01:56 IST

नई दिल्ली। ब्रिटेन में हुए लोकसभा चुनाव में भारतवंशी ऋषि सुनक हार गए हैं। जिसके बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने उन्हें पत्र लिखा है। कंजर्वेटिव पार्टी के नेता ऋषि सुनक की चुनावी हार पर राहुल ने उनकी सराहना करते हुए लिखा है कि जीत और हार तो लोकतंत्र के अपरिहार्य हिस्से हैं। हमें दोनों को अपने साथ लेना चाहिए।

आपका समर्पण सराहनीय

सुनक को लिखे पत्र में राहुल गांधी ने आगे कहा कि सार्वजनिक सेवा के प्रति आपका समर्पण और अपने लोगों के प्रति प्रतिबद्धता सराहनीय है। मैं आपके कार्यकाल के दौरान भारत और यूके के बीच संबंधों को मजबूत करने के लिए आपके द्वारा किए गए प्रयासों को भी बहुत महत्व देता हूं। मुझे विश्वास है कि आप अपने अनुभव से सार्वजनिक जीवन में योगदान देते रहेंगे। आपको भविष्य के लिए शुभकामनाएं।

14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी

बता दें कि ब्रिटेन में शुक्रवार, 5 जुलाई को आए चुनावी नतीजे में सत्ताधारी कंजर्वेटिव पार्टी हार गई। वहीं 14 साल बाद लेबर पार्टी की वापसी हुई है। लेबर पार्टी के 61 वर्षीय कीर स्टार्मर देश के 58वें प्रधानमंत्री बने। लेबर पार्टी ने 650 में से 412 सीटों पर जीत हासिल की।

Today’s Top News: हिना खान की बीमारी ड्रामा, हाथरस हादसे के मुख्य आरोपी का इस पार्टी से रिश्ता