नई दिल्ली. IGNOU Admission 2018: इग्नू ने जुलाई 2013 सत्र से महिला और जेंडर स्टडी कोर्स की शुरुआत की थी. ये कोर्स स्कूल ऑफ जेंडर एंड डवलपमेंट स्टडी के द्वारा आयोजित किया जाता है. इस महिला और जेंडर स्टडी कोर्स में शरीर के बढ़ते प्रसार के माध्यम से एक अकादमिक परिप्रेक्ष्य से लिंग मुद्दों की जांच करने की आवश्यकता का अध्ययन किया जाता है. इसमें किसी भी विषय में स्नातक डिग्री वाले छात्र शामिल हो सकते हैं. जोकि महिला और जेंडर स्टडी अध्ययन के क्षेत्रों में वैचारिक, सैद्धांतिक और विश्लेषणात्मक ज्ञान प्राप्त करने में रुचि रखते हैं.
महिला और लिंग अध्ययन अंतर अनुशासनिक क्षेत्र हैं, कार्यक्रम लिंग परिप्रेक्ष्य से विभिन्न विषयों में विश्लेषणात्मक और महत्वपूर्ण दृष्टिकोण विकसित करने पर केंद्रित है. दो साल और 64 क्रेडिट वाले इस एमए पाठ्यक्रम में कुल आठ पाठ्यक्रम और परियोजना कार्य शामिल हैं. पहले वर्ष के चार मुख्य पाठ्यक्रम महिलाओं के आंदोलनों, नारीवादी सिद्धांतों और अवधारणाओं और अन्य क्षेत्रों के लिए एक परिचय प्रदान करते हैं.
ये कार्यक्रम शिक्षार्थियों को महिला और जेंडर स्टडी में एक साल का पीजी डिप्लोमा और दो साल की पूर्ण डिग्री दोनों ही प्रकार के स्टूडेंट्स के लिए उपलब्ध है. इस पाठ्यक्रम के दूसरे साल में स्टूडेंट्स जेंडर, साहित्य, संस्कृति और महिला अध्ययन में से एक में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं. इसमें एक अनिवार्य पाठ्यक्रम के अलावा दोनों धाराओं में विशेष पाठ्यक्रम का उद्देश्य विशेषज्ञता के क्षेत्र में उन्नत ज्ञान प्रदान करना है.
IGNOU B.Ed exam 2017: यूनिवर्सिटी ने जारी किए एडमिट कार्ड, ऐसे करें डाउनलोड
IGNOU : इग्नू में जुलाई 2018 सेशन के लिए 15 जून के बाद नहीं करवा पाएंगे री रजिस्ट्रेशन
https://www.youtube.com/watch?v=JTI4x0KCrdc