IIM CAT Cut off 2019: आईआईएम कैट-2019 एग्जाम 24 नवंबर को , जानें इस बार क्या हो सकती है एडमिशन की कट-ऑफ
IIM CAT Cut off 2019: आईआईएम कैट-2019 एग्जाम 24 नवंबर को , जानें इस बार क्या हो सकती है एडमिशन की कट-ऑफ
IIM CAT Cut off 2019: आईआईएम में एडमिशन के लिए कैट 2019 एंट्रेस एग्जाम के लिए एडमिट कार्ड जारी हो चुका है. जिन अभ्यर्थियों ने एडमिट कार्ड नहीं डाउनलोड किया वो डाउनलोड कर लें. इसके अलावा अभ्यर्थी विभिन्न आईआईएम में एडमिशन की कट-ऑफ य़हां देख सकते हैं.
नई दिल्ली. IIM CAT Cut off 2019: इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट (IIM) कॉमन एडमिशन टेस्ट (CAT) 2019 की परीक्षा 24 नवंबर को देशभक के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आईआएम कोझिकोड की तरफ से आयोजित की जाएगी. जबकि रिजल्ट 6 जनवरी को जारी किया जाएगा. कैट एग्जाम क्रैक करके आईआईएम में एडमिशन लेना हर किसी कि बात नहीं होती है. क्योंकि एंट्रेंस एग्जाम बहुत कठिन होता है. कैट की परीक्षा में हर वर्ष लाखों की संख्या में स्टूडेंट्स शामिल होते हैं. जबकि एडमिशन सिर्फ 1000 से भी कम स्टूडेंट्स को आईआईएम में प्रवेश मिलता है.
देशभर में 20 आईआईएम इंस्टीट्यूट हैं. इन सभी में एडमिशन एंट्रेस एग्जाम प्राप्त पर्सेंटाइल, एबिलिटी टेस्ट और पर्सनल इंटरव्यू के बाद दिया जाता है. कैट एंट्रेंस एग्जाम में लाखों की संख्या में अभ्यर्थी शामिल होते हैं इसलिए पर्संटाइल बहुत ज्यादा जाता है. पिछले वर्ष भी आईआईएम में एडमिशन के लिए कट-ऑफ ज्यादा थी. इसलिए उम्मीद की जा रही है कि इसबार भी पर्सेंट ज्यादा जा सकता है.