Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • आईआईटी-गुवाहाटी के छात्र जल्द ही मंदारिन भाषा का अध्ययन करेंगे

आईआईटी-गुवाहाटी के छात्र जल्द ही मंदारिन भाषा का अध्ययन करेंगे

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (TECC) के शिक्षा प्रभाग के साथ साझेदारी की है

Mandarin language
inkhbar News
  • Last Updated: August 14, 2024 05:48:29 IST

नई दिल्ली: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान गुवाहाटी (IIT-G) ने सांस्कृतिक और शैक्षिक आदान-प्रदान को बढ़ाने के लिए भारत में ताइपे आर्थिक और सांस्कृतिक केंद्र (TECC) के शिक्षा प्रभाग के साथ साझेदारी की है. भाषा और सांस्कृतिक शिक्षा के माध्यम से भारत और ताइवान के बीच द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए गए हैं.

इस सहयोग के तहत टीईसीसी आईआईटी गुवाहाटी को मंदारिन शिक्षकों की भर्ती में सहायता करेगा जो विदेशी भाषा पाठ्यक्रमों के मूल्यांकन में विशेषज्ञ हैं. ये शिक्षक आवश्यक सेमेस्टर में मंदारिन भाषा पाठ्यक्रम संचालित करेंगे, जिससे छात्रों के भाषाई कौशल और सांस्कृतिक समझ को व्यापक बनाने में मदद मिलेगी, वहीं इसके बदले में आईआईटी गुवाहाटी परिसर में ताइवान शिक्षा केंद्र स्थापित करने के लिए आवश्यक बुनियादी ढांचा प्रदान करेगा, जहां कक्षाएं, सेमिनार और द्विपक्षीय विनिमय कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.

संशोधन और विस्तार के प्रावधानों के साथ समझौता ज्ञापन हस्ताक्षर की तारीख से तीन साल तक प्रभावी रहेगा. इस सहयोग का उद्देश्य योग्य शिक्षकों से उच्च गुणवत्ता वाले निर्देश तक पहुंच प्रदान करके भारतीय छात्रों को मंदारिन भाषा सीखने से परिचित कराना है. ऐसा करने में आईआईटी गुवाहाटी छात्रों को मूल्यवान भाषाई और सांस्कृतिक कौशल से लैस करना चाहता है जो आज की वैश्वीकृत दुनिया में तेजी से महत्वपूर्ण हैं.

ये भी पढ़े :15 साल की उम्र में कौन सी नौकरी ढूंढ रही थी’, कन्नौज में सपा नेता की गिरफ्तारी के बाद पार्टी का असंवेदनशील बयान