Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • IMD ने जारी किया कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम

IMD ने जारी किया कई राज्यों में बारिश का अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा उत्तर भारत का मौसम

नई दिल्ली। उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर की चपेट में घिरा हुआ है। बता दें , इस बीच अब IMD ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक ,राजधानी दिल्ली में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगेगा ।रिपोर्ट के मुताबिक […]

Weather Update In India
inkhbar News
  • Last Updated: January 12, 2023 08:35:41 IST

नई दिल्ली। उत्तर भारत इस वक्त शीतलहर की चपेट में घिरा हुआ है। बता दें , इस बीच अब IMD ने कई राज्यों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी कर दिया है।मिली जानकारी के मुताबिक ,राजधानी दिल्ली में भी मौसम में थोड़ा बदलाव देखने को मिलेगा और न्यूनतम तापमान अब बढ़ने लगेगा ।रिपोर्ट के मुताबिक , तेज हवाओं के साथ हल्की बूंदाबांदी होने की भी संभावना जताई जा रही है। लेकिन , मौसम विभाग ने बताया कि , कुछ दिनों में एक बार फिर कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। IMD की रिपोर्ट के अनुसार , हरियाणा और उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। पश्चिमी हवाओं की वजह से उत्तर भारत में मौसम करवट ले रहा है। दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई मैदानी इलाकों में अगले चार दिनों तक शीतलहर से राहत होगी और इसके बाद एक बार फिर मौसम के बदलने की संभावना जताई जा रही है।

पहाड़ी इलाकों में होगा हिमपात

बता दें , IMD के रिपोर्ट के मुताबिक , लाहौल स्पीति, चंबा और किन्नौर में आने वाले तीन दिन हिमपात की संभावना जताई जा रही है। रिपोर्ट के अनुसार , शिमला में हल्की बारिश भी हो सकती है।गौरतलब है कि 18 जनवरी के बाद फिर से राज्य में बारिश और हिमपात होने के आसार नज़र आ रहे है । इन सब के अलावा बदरी-केदार समेत ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बुधवार यानि 11 जनवरी को साल की पहली बर्फबारी हुई थी। ये बर्फबारी देर शाम तक जारी थी।
केदारनाथ में भी तापमान तेज़ी से माइनस में जा रहा है , मंदिर परिसर और मार्ग दोनों ही बर्फ की सफेद चादर से पूरी तरह ढक चुके है।

बर्फबारी को लेकर अलर्ट जारी

गौरतलब है कि , IMD ने ट्वीट कर जानकरी दी है कि 11 से 13 जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में काफी व्यापक बारिश और बर्फबारी हो सकती है । मिली जानकारी के मुताबिक , इसका असर मैदानी इलाकों पर भी पड़ेगा। इसके अलावा आसपास के मैदानी इलाकों में छिटपुट बारिश की संभावना भी जताई जा रही है।

शीतलहर-कोहरे का बढ़ा प्रकोप

बता दें , अगले 24 घंटों के दौरान पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ हिस्सों में घने कोहरे के आसार नज़र आ रहे है। इन सब के अलावा पंजाब हरियाणा और दिल्ली में 15 और 16 जनवरी के बीच शीतलहर को लेकर चेतावनी दी गई है। रिपोर्ट के अनुसार , उत्तर प्रदेश और बिहार के कुछ इलाकों में अगले 24 घंटे तक घने कोहरे को लेकर अलर्ट जारी कर दिया गया है।

दिल्ली का अगला मेयर, गुजरात चुनाव और फ्री रेवड़ी, मनीष सिसोदिया ने बताए सारे राज!

India News Manch पर बोले मनोज तिवारी ‘रिंकिया के पापा’ पर डांस करना सबका अधिकार