Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Weather Update: दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

Weather Update: दिल्ली में नहीं थम रहा प्रदूषण, राजस्थान में बारिश का अलर्ट, जानें अपने शहर के मौसम का हाल

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के बाद लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सहित 7 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान है। […]

Delhi Pollution
inkhbar News
  • Last Updated: November 25, 2023 07:45:37 IST

नई दिल्ली। देश के कई हिस्सों में ठंड बढ़ने के बाद लोग गर्म कपड़े पहनकर ही घर से निकल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ राजधानी दिल्ली में एक बार फिर एक्यूआई गंभीर श्रेणी में पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, जम्मू-कश्मीर सहित 7 राज्यों में अगले 24 घंटों के दौरान बारिश का अनुमान है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने अगले हफ्ते से उत्तर भारत में ठंड और अधिक बढ़ने की संभावना है।

राजधानी का मौसम

मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली-NCR में आज यानी शनिवार (25 नवंबर) को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री रहने का अनुमान है। वहीं दिल्ली में ठंड के साथ अब धुंध भी बढ़ रही है, जिसके चलते लोगों को सुबह में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दिल्ली के वायु गुणवत्ता की बात करें तो एक बार फिर यहां की हवा खतरनाक श्रेणी में पहुंच गई है।

राजधानी में AQI 400 के पार

राजधानी दिल्ली का ओवर ऑल एयर क्वालिटी इंडेक्स शुक्रवार को 388 रहा, इतना ही नहीं कई स्थानों पर AQI 400 के पार भी दर्ज किया गया। एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’ माना जाता है, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ तो वहीं 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’ होता है। जबकि 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ तथा 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

राजस्थान के इन जिलों में होगी बारिश

मौसम विभाग के मुताबिक, आज केरल, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, तमिलनाडु, कर्नाटक और लक्षद्वीप में हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है। इसके अलावा राजस्थान के 6 जिलों में मौसम विभाग ने बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें चित्तौड़गढ़, उदयपुर, बाड़मेर, सिरोही, जालोर और पाली के नाम शामिल हैं।