Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Amit Shah: गृहमंत्री और आईबी अधिकारियों के बीच अहम बैठक आज, देश की आंतरिक सुरक्षा पर होगी चर्चा

Amit Shah: गृहमंत्री और आईबी अधिकारियों के बीच अहम बैठक आज, देश की आंतरिक सुरक्षा पर होगी चर्चा

नई दिल्ली। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह और आईबी ( इंटेलिजेंस ब्यूरो ) के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हो रही है। बैठक देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है। 6 घंटे तक चलेगी बैठक देश के गृहमंत्री अमित शाह और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के बीच […]

Amit Shah
inkhbar News
  • Last Updated: November 9, 2022 12:37:52 IST

नई दिल्ली। आज देश के गृहमंत्री अमित शाह और आईबी ( इंटेलिजेंस ब्यूरो ) के अधिकारियों के बीच एक अहम बैठक हो रही है। बैठक देश की आंतरिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए की जा रही है।

6 घंटे तक चलेगी बैठक

देश के गृहमंत्री अमित शाह और इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के बीच बुधवार यानी आज एक अहम बैठक हो रही है। सूत्रों के अनुसार इस बैठक का मुख्य मुद्दा देश की आंतरिक सुरक्षा को लेकर होगा। आईबी के मुख्यालय में हो रही इस बैठक का समय सुबह 11 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक है। इस मीटिंग में भारत के अलग-अलग हिस्सों से अधिकारी शामिल हो रहे हैं।

इन मुद्दों पर की जाएगी चर्चा

बता दें कि अमित शाह और आईबी अधिकारियों के बीच हो रही इस हाई प्रोफाइल बैठक में गृह सचिव अजय भल्ला और आईबी चीफ तपन डेका भी मौजूद होंगे। इस बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा, आतंकवाद, नार्को टेररिज्म सहित केंद्र और राज्य एजेंसियों के बीच आपसी संबन्ध पर चर्चा की जाएगी। इसके अलावा खुफिया जानकारी जुटाने वाले यंत्रों को तकनीकी रूप से और ज्यादा बेहतर बनाने पर चर्चा की जाएगी।