नई दिल्ली, Imran Khan पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान ने रविवार को एक जनसंबोधन के दौरान कहा कि भारत के मिसाइल हमले का जवाब हम भी दे सकते थे, लेकिन पाकिस्तान ने संयम बरता। दरअसल, कुछ समय पहले भारत द्वारा छोड़ी गई एक मिसाइल गलती से पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में गिरी थी.
9 मार्च को भारतीय सुपेसोनिक मिसाइल लाहौर से करीब 275 किलोमीटर दूर पाकिस्तान के एक कोल्ड स्टोरेज में गिरी थी, जिसमें कोल्ड स्टोरेज पूरे तरीके से ध्वस्त हो गया था. हालांकि इस हादसे में किसी की भी जान नहीं गई थी. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने रविवार को पहली बार इस मिसाइल हमले के बारे में खुलकर बोला। पाक पीएम इमरान खान हफिजाबाद जिले में रविवार को एक जन संबोधन रैली में पहुंचे थे. बता दें पाक पीएम के खिलाफ एकजुट विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव लाया है. इसके बाद उनकी सरकार का बचना नामुमकिन लग रहा है. पाकिस्तानी सेना मिसाइल हमले पर कोई भी बयानबाजी से परहेज कर रही है, लेकिन पाक पीएम इसका सियासी फायदा उठाना चाहते है और इस मामले को तूल दे रहे है.
पाकिस्तान के एक जर्नलिस्ट ने यह दावा किया कि भारत से छोड़ी गई मिसाइल का नाम ब्रह्मोस है. इसकी रेंज 290 किलोमीटर एक आस-पास है. पत्रकार ने बताया कि इंडियन एयरफोर्स इसका स्टॉक राजस्थान के श्रीगंगानगर में रखती है। हालांकि, पाकिस्तानी फौज का दावा है कि यह मिसाइल हरियाणा के सिरसा से दागी गई।
इससे पहले शनिवार को पाक विदेश मंत्रालय ने कहा था कि वे मिसाइल हमले पर भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं है. पाक विदेश मंत्रालय ने इस मामलें में संयुक्त जांच की मांग की थी. विदेश मंत्रालय के अधिकारीयों ने बताया कि पाकिस्तान जानना चाहता है कि आखिर भारत द्वारा कौन-सी मिसाइल छोड़ी गई थी और इसकी क्या specification है.