Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी शाह के लिए ऐसा क्या कहा… सब रह गये सन्न

इमरान प्रतापगढ़ी ने मोदी शाह के लिए ऐसा क्या कहा… सब रह गये सन्न

नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. वहीं कई सारे सांसद अपने-अपने क्षेत्र का मुद्दा उठा रहे हैं. हालांकि इस बार इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में बीजेपी पर वार किया. जब वो बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे पर बोल रहे थे, तो वहां पर बीजेपी नेता सिर्फ उनकी बातें सुन रहे थे. यहां तक की […]

amit shah pm modi imran pratap gidi
inkhbar News
  • Last Updated: August 5, 2024 10:47:48 IST

नई दिल्ली: संसद में मॉनसून सत्र चल रहा है. वहीं कई सारे सांसद अपने-अपने क्षेत्र का मुद्दा उठा रहे हैं. हालांकि इस बार इमरान प्रतापगढ़ी ने संसद में बीजेपी पर वार किया. जब वो बेरोजगारी, नोटबंदी जैसे पर बोल रहे थे, तो वहां पर बीजेपी नेता सिर्फ उनकी बातें सुन रहे थे. यहां तक की पीएम मोदी बैठकर और अमित शाह खड़े होकर चुपचाप सुन रहे थे.

 

हिसाब मांग रही हैं

 

बता दें कि इमरान प्रतापगढ़ी ने कहा कि जब बीजेपी से सवाल पूछा जाता हैं, तो वो ये कहते हैं कि आपने 70 साल में क्या किया हैं. वहीं मैं उनको बताना चाहता हूं जो हमसे 70 साल का हिसाब मांगते हैं, वो सरकार अपना 2000 का नोट सात साल तक नहीं चला पाई, वो हम से 70 साल का हिसाब मांगती हैं.

इस सरकार ने नोटबंदी करके जनता की रोटी छीन ली, पेपर लीक करवाया, जिससे युवाओं की नौकरी छीन गई, अग्निवीर जैसा कानून लाकर देश के जवानों की उम्मीदें छीन ली, बुलडोजर लगाकर लोगों के घर छीन लिए.

 

 

हम तो सेवक हैं

 

वहीं उन्होंने आगे मंगाई जैसे मुद्दे पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि महंगाई लाकर जनता की थाली से निवाले छी लिए और नारा दिया हम तो सेवक हैं, हम तो 18-18 घंटे काम करते हैं. इन्हीं जैसे लोगों के लिए किसी ने शेर कहा हैं,जो सच और झूठ में दूरी है वो दूरी समझते हैं, सियासी हाकिमों की हम भी मजबूरी समझते हैं, वो अपना हक़ समझते हैं निवाला छीन लेने को, डकैती को बहुत से लोग मजदूरी समझते हैं…

 

 

ये भी पढ़ें: क्या डर गए राहुल गांधी, कस सकता है ईडी का शिकंजा, आखि़र क्यों इतनी बौखलाहट, जो कर रहे हैं दावा!