Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के माफ़ी मांगने पर iTV के सर्वे में भड़के लोग, इससे जख्म नहीं भरेगा

बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के माफ़ी मांगने पर iTV के सर्वे में भड़के लोग, इससे जख्म नहीं भरेगा

नई दिल्ली: बांग्लादेश में बीते कुछ समय से चल रही हिंसा और अराजकता में वहां के उपद्रवी अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं.

Bangladesh protest
inkhbar News
  • Last Updated: August 12, 2024 21:35:51 IST

नई दिल्ली: बांग्लादेश में बीते कुछ समय से चल रही हिंसा और अराजकता में वहां के उपद्रवी अल्पसंख्यकों को निशाना बना रहे हैं. लगातार हमले और मंदिरों में तोड़फोड़ के खिलाफ लाखों हिन्दुओं ने प्रदर्शन भी किए हैं. इस बीच देश की नई अंतरिम सरकार में गृह विभाग के सलाहकार शखावत हुसैन ने माना है कि अल्पसंख्यकों पर हमले हुए हैं और उनकी सुरक्षा में चूक हुई है. इसके लिए सखावत हुसैन ने हिन्दुओं से माफी भी मांगी है. साथ ही उन्होंने शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग पर हिंसा फैलाने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की चेतावनी भी दी है. इसको लेकर iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें पांच सवाल पूछे गये थे, पढ़िए लोगों ने क्या दिये जवाब-

Q. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार क्या हिन्दुओं पर हो रहे हमले रोक पाएगी?

हाँ- 39.00%
नहीं- 27.00%
वक़्त लगेगा- 32.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. बांग्लादेश में अंतरिम सरकार के सलाहकार ने हिन्दुओं से माफ़ी माँगी है, इस पर आपकी राय

माफ़ी से ज़ख़्म नहीं भरते- 19.00%
पलायन रोके सरकार- 6.00
हमलावरों को हो सज़ा- 27.00%
सुरक्षा की दे गारंटी- 46.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. प्रदर्शनकारी छात्रों और कट्टरपंथी गुटों पर मोहम्मद युनूस की अपील का क्या असर होगा?

बांग्लादेश में अमन बहाली- 12.00%
हथियार जमा करेंगे कट्टरपंथी- 22.00%
कोई असर नहीं होगा- 54.00%
कह नहीं सकते- 12.00%

Q. बांग्लादेश में हिन्दुओं की रक्षा को लेकर आपका यक़ीन किस पर सबसे ज़्यादा है?

युनूस की अंतरिम सरकार- 7.00%
मोदी सरकार का प्लान- 61.00%
यूएन से जुड़ी संस्थाएं- 7.00%
बांग्लादेश के सामाजिक संगठन- 19.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. क्या बॉर्डर पर जमा बांग्लादेश शरणार्थियों को भारत में पनाह मिलनी चाहिए?

हिन्दू शरणार्थी को शरण- 46.00%
मुस्लिमों को भी दें शरण- 1.00%
बिना भेदभाव सभी को शरण- 18.00%
शरणार्थी बनेंगे संकट- 29.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

लोग माफी पर सतुंष्ट होने को हरगिज तैयार नहीं हैं, उनका मानना है कि गृह मंत्री की माफी दिखावा है.

पेरिस ओलिंपिक पदक विजेता शूटर सरबजोत ने ठुकरा दी इतनी बड़ी सरकारी नौकरी, जानिए क्या रही वजह?