Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ITV सर्वे में लोग बोले कठुआ आतंकी हमले का जवाब है POK पर तुरंत कब्जा!

ITV सर्वे में लोग बोले कठुआ आतंकी हमले का जवाब है POK पर तुरंत कब्जा!

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते सोमवार को हुए आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि पांच जवान घायल भी हुए, जिनका पठानकोट के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.

kathua encounter
inkhbar News
  • Last Updated: July 9, 2024 20:21:05 IST

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बीते सोमवार को हुए आतंकी हमले में पांच सैनिक शहीद हो गए, जबकि पांच जवान घायल भी हुए, जिनका पठानकोट के आर्मी हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. वहीं बताया जा रहा है कि सेना के 10 जवान सोमवार दोपहर करीब 3:10 बजे गश्त पर निकले थे. जब काफिला दूरदराज के बदनोटा गांव में एक नाले पर बने पुल पर पहुंचा, तब आतंकवादियों ने दो दिशाओं से हमला कर दिया. पहले उन्होंने काफिले पर ग्रेनेड फेंका. धमाके के बाद तुरंत आतंकियों ने दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू कर दी. करीब 12-15 मिनट तक जबर्दस्त फायरिंग चली. धमाके और गोलीबारी से इलाका दहल गया. जब सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई शुरू की तो आतंकवादी जंगल में भाग गए. इस हमले में शहीद हुए सैनिकों को कुछ सप्ताह पहले ही कठुआ के माचेडी में तैनात किया गया था. आतंकी संगठन कश्मीर टाइगर्स ने कठुआ हमले की जिम्मेदारी ली है, जो जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ा है. इन सबके बीच ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें छह सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला सामने आया है.

Q. कठुआ में सेना पर आतंकी हमले क्या पाकिस्तान की साज़िश का हिस्सा है?

हाँ- 89.00%
नहीं- 5.00%
कह नहीं सकते- 6,00%

Q. भारत को जवानों की शहादत के बदला कैसे लेना चाहिए?

पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक- 52.00%
टेरर कैंप पर एयर स्ट्राइक- 11.00%
स्लीपर सेल्स का ख़ात्मा- 26.00%
कह नहीं सकते- 11.00%

Q. क्या आतंक के ख़ात्मे और पीओके पर क़ब्ज़े के लिए भारत को युद्ध का एलान कर देना चाहिए?

हाँ- 72.00%
नहीं- 26.00%
कह नहीं सकते- 2.00%

Q. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों की मदद करने वालों पर क्या एक्शन होना चाहिए?

मददगारों की संपत्ति जब्त- 19.00%
उम्रक़ैद की सज़ा- 16.00%
फांसी की सज़ा- 62.00%
कह नहीं सकते- 3.00%

Q. क्या 1948 वाला एनिमी एजेंट्स एक्ट फिर से लागू करने का वक़्त आ गया है?

हाँ- 75.00%
नही- 13.00%
कह नहीं सकत- 12.00%

Q. जम्मू-कश्मीर में हालिया आतंकी हमलों की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

आतंकियों की बौखलाहट- 27.00%
कश्मीर में डर का माहौल बनाना- 14.00%
विधानसभा चुनावों में अड़ंगा- 6.00%
मोदी की छवि बिगाड़ना- 48.00%
कह नहीं सकते- 5.00%