Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • iTV के सर्वे में पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकियों का साथ देने पर लोग बोले कर दो कांड!

iTV के सर्वे में पाकिस्तानी सेना द्वारा आतंकियों का साथ देने पर लोग बोले कर दो कांड!

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. वह जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है.

Jammu Kashmir
inkhbar News
  • Last Updated: August 1, 2024 21:57:58 IST

नई दिल्ली: पाकिस्तान अपनी हरकत से बाज नहीं आ रहा है. वह जम्मू-कश्मीर में लगातार आतंक फैलाने की कोशिश कर रहा है, जिसका भारत मुंहतोड़ जवाब दे रहा है. ताजा खबर जम्मू-कश्मीर के सांबा जिले से आ रही है, जहां अंतरराष्ट्रीय सीमा पर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने एक पाकिस्तानी घुसपैठिये को मार गिराया है. अधिकारियों के मुताबिक बुधवार देर रात खोरा पोस्ट के पास घुसपैठिए को भारतीय क्षेत्र में घुसते देखा गया. इसके बाद हमारे जवान हरकत में आ गए. बीएसएफ के जवानों ने घुसपैठिये को चेतावनी दी. वहीं इन सबके बीच iTV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए है, जिनका परिणाम चौंकाने वाला आया है.

Q. जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के पूरे सफाए के लिए क्या करना चाहिए?

PoK पर कब्जा-41.00%
पाकिस्तान पर हमला-48.00%
कह नहीं सकते-11.00%

Q. क्या पाकिस्तानी सेना अब खुल्लम-खुल्ला आतंकियों का साथ देने लगी है?

हां- 85.00%
नहीं-11.00%
कह नहीं सकते- 4.00%

Q.क्या इजरायल की तरह भारत को भी दुश्मनों को घर में घुसकर मारना चाहिए

हां-76.00%
तुरंत-12.00%
कह नहीं सकते-12.00%

Q. क्या अब पाकिस्तान से सीधे-सीधे जंग का वक्त आ गया है?

हां-67.00%
नहीं-30.00%
कह नहीं सकते-3.00%

Also Read…

Birthday Special: ऐसी हैं तापसी पन्नू की लव स्टोरी, ओलंपिक मेडलिस्ट हैं उनके पति