Loksabha Election 2024 6th Phase: 25 मई को 8 राज्यों की 58 सीटों पर छठे चरण का मतदान होना है। इन सीटों पर 889 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। इसी चरण में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सभी 7 सीटों पर चुनाव होंगे। साथ ही हरियाणा के भी सभी सीटों पर चुनाव होने हैं। ऐसे में यह चरण सियासी दलों के लिए अहम होने वाला है।

बीजेपी के लिए चुनौती

2019 लोकसभा चुनाव की बात करें तो छठे चरण में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं मिली थी। वहीं बीजेपी ने शानदार सफलता हासिल की थी। पीएम मोदी के तीसरे टर्म और 400 पार के दावे को पार करने के लिए भाजपा को छठे चरण की 58 सीटों पर अपना दबदबा बनाये रखना होगा।

इन जगहों पर होने हैं चुनाव-

उत्तर प्रदेश-14
बिहार- 8
हरियाणा- 10
दिल्ली- 7
पश्चिम बंगाल- 8
झारखंड-4
ओडिशा- 6
जम्मू-कश्मीर-1

किसका पलड़ा भारी

पिछले लोकसभा चुनाव में छठे चरण में बीजेपी का पलड़ा भारी था। 58 सीटों में से बीजेपी ने 40 सीटों पर जीत हासिल की थी। बहुजन समाज पार्टी के हिस्से में 4 सीटें, बीजेडी 4, टीएमसी 3, जदयू 3, एलजेपी एक ,आजसू और नेशनल कॉफ्रेंस भी एक-एक सीटें जीतने में कामयाब हुई थी। वहीं कांग्रेस, आम आदमी पार्टी, राजद जीरो पर सिमट कर रह गए थे। हरियाणा और दिल्ली में बीजेपी ने क्लीन स्वीप किया था।