Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • ITV सर्वे में उपचुनाव के नतीजों पर जमकर बोले लोग, राहुल गांधी का बढ़ेगा कद!

ITV सर्वे में उपचुनाव के नतीजों पर जमकर बोले लोग, राहुल गांधी का बढ़ेगा कद!

नई दिल्ली: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. वोटिंग 10 जुलाई को हुई थी और परिणाम आज आये.

assembly bypolls 2024
inkhbar News
  • Last Updated: July 13, 2024 19:17:11 IST

नई दिल्ली: 7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे आ गये हैं. वोटिंग 10 जुलाई को हुई थी और परिणाम आज आये. जिन राज्यों में उपचुनाव के लिए मतदान हुआ था उनमें पश्चिम बंगाल की चार, हिमाचल प्रदेश की तीन, उत्तराखंड की दो और बिहार, पंजाब, तमिलनाडु और मध्य प्रदेश की एक-एक सीट शामिल है. 13 सीटों पर उतरे सभी 121 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला हो गया है. इस चुनाव में हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की पत्नी कमलेश ठाकुर सहित कई दिग्गजों ने भी किस्मत आजमाई, इसको लेकर ITV ने एक सर्वे किया है, जिसमें चार सवाल पूछे गए थे, जिनका परिणाम चौंकाने वाला है.

Q. लोकसभा चुनाव के बाद उपचुनाव के नतीजों से किस गुट के कार्यकर्ताओं का मनोबल हाई होगा?

NDA कार्यकर्ता- 33.00%
इंडिया कार्यकर्ता- 41.00%
कोई असर नहीं होगा- 20.00%
कह नहीं सकते- 6.00%

Q. 13 सीटों के उपचुनाव में BJP को झटके की बड़ी वजह आप क्या मानते हैं?

राज्य इकाई की नाकामी- 10.00%
केंद्रीय नेतृत्व की कमी- 16.00%
राज्य-केंद्र यूनिट में तालमेल नहीं- 25.00%
अति-आत्मविश्वास- 39.00%
कह नहीं सकते- 10.00%

Q. केंद्र में हैट्रिक वाले जनादेश के बाद बीजेपी को अब राज्यों में जीत के लिए क्या करना चाहिए?

सकारात्मक राजनीति- 12.00%
विकास वाली राजनीति- 47.00%
लोकल नेताओं को तरजीह- 12.00%
संघ से बेहतर तालमेल- 20.00%
कह नहीं सकते- 9.00%

Q. क्या उपचुनाव के नतीजों के बाद इंडिया में राहुल गांधी का क़द बढ़ेगा?

हाँ- 49.00%
नहीं- 50.00%
कह नहीं सकते- 1.00%

यह भी पढ़ें-

इकलौते बेटे के शहीद होने पर बेसहारा हुए बूढ़े मां-बाप, पैसे और सोना लेकर मायके चली गई बहू