पटना। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के द्वारा संसद में बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान को लेकर विपक्षी दलों का हंगामा जारी है। इस बीच बिहार के हाजीपुर से एक दिलचस्प वीडियो सामने आया है। यहां पर राजद विधायक मुकेश रौशन शाह के खिलाफ प्रदर्शन में शाह के समर्थन में ही नारेबाजी करते दिखे।

शाह के समर्थन में की नारेबाजी

सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी ज्यादा शेयर किया जा रहा है। इस वीडियो में राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायक मुकेश रौशन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ नारेबाजी करते हुए दिख रहे हैं। इस दौरान वह कहते हैं कि अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान।

इस दौरान विधायक मुकेश रौशन अमित शाह का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान का नारा भी लगाने लगते हैं। उनके इस नारे को सुनकर वहां मौजूद राजद समर्थक भी हैरान हो जाते हैं।

गृह मंत्री शाह ने क्या कहा था

बता दें कि इससे पहले इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा में कहा था कि आज कल एक फैशन सा हो गया है- आंबेडकर, आंबेडकर। अरे इतना नाम अगर आप भगवान का लेते तो सात जन्मों तक आपको स्वर्ग मिल जाता।

शाह के इस बयान पर विपक्ष ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस के नेता आंबेडकर से नफरत करते हैं, यही वजह है कि शाह ने ऐसा बयान दिया है। इसके साथ ही विपक्ष मांग कर रहा है कि गृह मंत्री अपने बयान पर माफी मांगें।

यह भी पढ़ें-

अमित शाह पगला गए हैं! अंबेडकर के ‘अपमान’ पर लालू ने गृहमंत्री के लिए ये क्या बोल दिया