Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • शशिकला के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

शशिकला के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी, कार्यकर्ताओं ने किया हंगामा

अन्नाद्रमुक नेता और भ्रष्टाचार के मामले में कारावास की साज काट रही वी.के. शशिकला के सगे-संबंधियों व उनके कारोबारी साथियों के घरों और परिसरों में आयकर विभाग ने छापा मारा है

IncomeTax raids
inkhbar News
  • Last Updated: November 18, 2017 09:37:53 IST

 

चेन्नई. तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता के आवास पोएस गार्डन पर आयकर अधिकारियों ने शुक्रवार को छापेमारी की. इसके अलावा शशिकला के कई ठिकाने पर भी आयकर विभाग ने छापेमारी की. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार एक दफ्तर और दो कमरों की तलाशी ली गई. इनमें से एक कमरे का इस्तेमाल अन्नाद्रमुक की बर्खास्त महासचिव वीके शशिकला करती थीं. अधिकारियों ने बताया कि लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया गया है. आयकर विभाग के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि हमने पूरे पोयस गार्डन परिसर में छापेमारी नहीं की. वहीं इस छापेमारी की जानकारी मिलते ही शशिकला के समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सावधानी के तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया.

उन्होंने कहा कि हमारी टीम रात नौ बजे गई और केवल पूनगुंदरन के कमरे, रिकॉर्ड रूम और शशिकला द्वारा प्रयुक्त अन्य कमरे में तलाशी ली गई. पूनगुंदरन पूर्व मुख्यमंत्री के सहयोगी के रूप कार्यरत थे. उन्होंने कहा कि लैपटॉप सहित अन्य सामान जब्त किया गया. वहीं दूसरी ओर पोइस गार्डन में छापेमारी के दौरान शशिकला के समर्थकों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने एहतियातन उन्हें हिरासत में ले लिया.

इस छापे की की जानकारी जैसे ही शशिकला के समर्थकों को लगी उन्होंने विरोध प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. सावधानी के तौर पर उन्हें हिरासत में ले लिया गया. इससे पूर्व आयकर अधिकारियों ने विभिन्न शहरों में तलाशी के बाद 10 करदाताओं समूह से 1,430 करोड़ रुपये की अघोषित आय का पता लगाया था. इस छापेमारी के बारे में पूर्व विधायक और टीटीवी दिनाकरन के समर्थक वीपी कलईराजन ने कहा कि राजनीतिक प्रतिशोध की वजह से एक परिवार और उनके सगे-संबंधियों को निशाने पर लिया जा रहा है.

चेन्नईः शशिकला, दिनाकरण, जया टीवी और तमिल अखबार के दफ्तर पर आयकर विभाग की छापेमारी

Tags