Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Independence Day 2021: लालकिले से पीएम मोदी का ऐलान- देश के सभी सैनिक स्कूलों में दाखिला ले सकेंगी बेटियां, जानें 15 अगस्त के भाषण की खास बातें

Independence Day 2021: लालकिले से पीएम मोदी का ऐलान- देश के सभी सैनिक स्कूलों में दाखिला ले सकेंगी बेटियां, जानें 15 अगस्त के भाषण की खास बातें

Independence Day 2021 :. पीएम नरेंद्र मोदी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आठवीं बार लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। मोदी ने कहा, '75वें स्वतंत्रता दिवस पर आपको और विश्व में भारत को प्रेम करने वाले और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं।

Independence Day 2021
inkhbar News
  • Last Updated: August 15, 2021 09:13:23 IST

नई दिल्ली. पीएम नरेंद्र मोदी 75वें स्वतंत्रता दिवस पर आठवीं बार लाल किले पर झंडा फहराने के बाद देश को संबोधित किया। मोदी ने कहा, ’75वें स्वतंत्रता दिवस पर आपको और विश्व में भारत को प्रेम करने वाले और लोकतंत्र को प्रेम करने वाले सभी लोगों को बहुत शुभकामनाएं। आज आजादी के अमृत महोत्सव के पावन पर्व पर देश सभी स्वतंत्रता सेनानियों और राष्ट्र रक्षा में खुद को आहूत करने और खपाने वाले वीर-वीरांगनाओं को देश नमन कर रहा है।’

लालकिले से अपने संबोधन में पीएम मोदी ने आज कोरोना संकट से लेकर अन्य चुनौतियों की बात की, साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लालकिले से ऐलान किया कि देश के सभी सैनिक स्कूलों को अब देश की बेटियों के लिए खोला जाएगा।

सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के मिशन से हम आगे बढ़ रहे हैं। पीएम मोदी ने अपने इस संबोधन में एक और नया नारा जोड़ा और ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास’ की बात कही।

लाल किले से पीएम मोदी की कुछ प्रमुख बातें-

Breaking
लालकिले से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण की बड़ी बातें
-75 वी स्वतंत्रता वर्षगांठ को 75 सप्ताह तक मनाएंगे 75 वन्दे ट्रेनें चलाई जाएगी
-भारतीय रेलवे तेजो से आधुनिक रूप में ढल रही है
-मिलकर काम करना होगा नई टेक्नोलॉजी, देश के विकास, नई जनरेशन के लिए
-गावो में किसानों के पास कम होती जा रही है जमीनें,80 प्रतिशत के पास 2 हेक्टेयर से कम जमीन।
-कृषि कानून इसीलिए बनाये गए हैं छोटे किसानों की ताकत बढ़ाएंगे।पीएम किसान सम्मान निधि किसानों के व्होट खर्चो को ध्यान में रखकर फि जा रही है।किसान रेल चला रहे हैं।जमीन का हल दिलाने के लिए स्वामित्व योजना चलाई जा रही है
-कृषि क्षेत्र में वैज्ञानिक परामर्श लेना होगा
-गांवों में आग व्यवस्था बढ़ाने के लिए पूरी शक्ति लगानी होगी,ई कॉमर्स से तैयार करेगे।
-बहुत जल्दी नार्थ ईस्ट के राज्यो की राजधानियों को रेलमार्ग से कनेक्ट करेगे
-गरीबो,पिछड़ों, आदिवासियों को आरक्षण देकर उनको आगे लाना होगा
-75 हजार से ज्यादा हेल्थ वेलनेस सेंटर बनाये गए हैं
-साढ़े चार करोड़ लोगों को घरों में नल से पानी मिलने लगा है
-सरकार की योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत लोगो को मिले
-प्रधानमंत्री ने दिया नया नारा ‘सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास और सबका प्रयास’
-नए भारत का अमृत काल है 100 वा स्वतंत्रता दिवस अमृत काल ले जाएगा।अगले 25 साल महत्वपूर्ण है जो संकल्पों,परिश्रम से होगा।अपने आपको बदलना होगा।
-कोविड कालखंड चुनोती के रूप में सामने आया।हमारे पास खुद की वेक्सीन नही होती यो क्या होता?आज दुनिया का सबसे बड़ा वेक्सिनेशन कार्यक्रम भारत मे चल रहा है अब तक 54 करोड़ लोगों को वेक्सीन लग चुके हैं
-बंटवारे की त्रासदी सदी की सबसे बड़ी त्रासदी।14 अगस्त को विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में याद किया जाएगा।
-ओलंपिक बिजेता खिलाड़ियों के सम्मान में बजवाई तालियां किया इनका सम्मान।

Vijay Malya Property Sale: 52 करोड़ रुपये में बिका भगोड़े विजय माल्या का किंगफिशर हाउस, कंपनी हो चुकी है दिवालिया घोषित

75th Independence Day : आजादी के 75 वर्षों में देश के विकास में बैंकों का योगदान और बदलाव

Tags