Inkhabar

आजाद भारत की पहली महिला आईएएस अफसर, संघर्ष भरी कहानी…

नई दिल्ली: भारत के यूपीएससी एग्जाम सबसे कठिन माना जाता है, हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं जिसमें से कुछ ही का चयन होता है. आज हम आपको पहली महिला आईएएस अफसर के बारे में बताएंगे। देश की पहली महिला आईएएस अफसर का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा था. इनका जन्म 17 […]

First Woman IAS Officer
inkhbar News
  • Last Updated: January 30, 2023 10:59:20 IST

नई दिल्ली: भारत के यूपीएससी एग्जाम सबसे कठिन माना जाता है, हर साल लाखों उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होते हैं जिसमें से कुछ ही का चयन होता है. आज हम आपको पहली महिला आईएएस अफसर के बारे में बताएंगे।

देश की पहली महिला आईएएस अफसर का नाम अन्ना राजम मल्होत्रा था. इनका जन्म 17 जुलाई, 1924 को केरल के एर्नाकुलम के एक छोटे से गांव में हुआ था और साल 2018 में 91 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. अन्ना की स्कूलिंग कोझिकोड से शुरूवात हुई और बाद में चेन्नई जाकर उन्होंने मद्रास यूनिवर्सिटी में दाखिल लिया और कॉलेज की पढ़ाई खत्म करने के बाद अन्ना राजम मल्होत्रा सिविल सर्विस एग्जाम की तैयारी में लग गईं. उन्होंने कड़ी मेहनत की और अपने पहले ही कोशिश में देश की सबसे कठिन परीक्षा यूपीएससी को पास कर लिया.

आईएएस अन्ना राजम का करियर

आईएएस बनने बाद अन्ना राजम ने अपने सेवा काल में देश के दो पीएम और 7 सीएम के साथ काम किया। इसके अलावा इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के साथ भी काम किया. 1982 में दिल्ली में एशियाई खेलों का आयोजन किया गया था और उस बीच अन्ना राजम मल्होत्रा एशियाई खेलों की प्रभारी के तौर पर कार्यरत थीं. अन्ना मल्होत्रा ने केन्द्रीय गृह मंत्रालय में भी अपनी सेवा दी थी.

RBI गवर्नर से हुई थी शादी

अन्ना राजम मल्होत्रा की शादी आर. एन. मल्होत्रा से हुई थी. उस समय आर. एन. मल्होत्रा रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर थे. केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति के दौरान उन्हें जेएनपीटी का कार्य दिया गया था.

रिटायरमेंट के बाद अन्ना राजम मल्होत्रा ने प्रसिद्ध होटल लीला वेंचर लिमिटेड के डायरेक्टर पद पर काम किया। बाद में देश की सेवा करने के लिए अन्ना राजम मल्होत्रा को साल 1989 में पद्म भूषण अवॉर्ड भी मिला।

IND vs NZ: लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा दूसरा टी-20, वापसी को तैयार भारत

IND vs NZ: दूसरे टी-20 मैच में बड़ा बदलाव, ईशान की जगह इस खतरनाक बल्लेबाज की वापसी