नई दिल्ली, Twitter Account Hacked बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है. अकाउंट के हैक होने के बाद उनके अकॉउंट से एक के बाद एक ट्वीट किये गए है. ये सभी ट्वीट रूस और यूक्रेन के समर्थन में किए गए थे. हैकर्स ने ट्वीट कर लिखा , ‘सॉरी मेरा, अकाउंट हैक हो गया. यहां रूस (Russia) को दान करने के लिए लिंक दिया गया है, क्योंकि उन्हें मदद की जरूरत है’. हैकर्स ने बाद में प्रोफाइल का नाम भी बदल दिया और ICG OWNS INDIA कर दिया. हालांकि अब बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है.
बता दें हाल फ़िलहाल के दिनों में हैकर्स ज़्यादा ही एक्टिव हो गए है और वे सभी हाई-प्रोफाइल लोगों के अकॉउंट को हैक कर ऐसी गतिविधियों को अंजाम दे रहे है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ट्विटर अकाउंट हैकर्स ने हैक कर लिया था, इसमें हैकर्स ने ट्वीट कर लिखा कि ‘आधिकारिक रूप से बिटकॉइन को कानूनी मान्यता दे दी है।’ हलाकि कुछ देर बाद उनका अकाउंट भी सुरक्षित कर लिया गया था.