Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : 24 घंटों में मिले 3.29 लाख कोरोना केस, 3,876 लोगों की मौत, बिहार में कोविड मरीजों के दर्जनों शव गंगा में बहाए गए

India Corona Update : 24 घंटों में मिले 3.29 लाख कोरोना केस, 3,876 लोगों की मौत, बिहार में कोविड मरीजों के दर्जनों शव गंगा में बहाए गए

India Corona Update : भारत में पिछले 24 घंटों में 3.29 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं. यह दूसरा दिन है जब कोरोना केस में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार 3,876 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवाई. बिहार के बक्सर में गंगा के तट पर सोमवार को कोविड मरीजों के दर्जनों शव बहाए गए.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: May 11, 2021 12:24:56 IST

नई दिल्ली. भारत में पिछले 24 घंटों में 3.29 लाख कोरोना के मामले सामने आए हैं. यह दूसरा दिन है जब कोरोना केस में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है. सोमवार 3,876 लोगों ने कोरोना महामारी के कारण अपनी जान गवाई. देश में अब तक 2.29 करोड़ लोग कोरोना संक्रमित हैं, जबकि  2,87,992 लोगों की इस बीमारी के कारण मृत्यु हुई, 

हालांकि, 51.38 लाख से अधिक मामलों के साथ महाराष्ट्र सबसे बुरी तरह प्रभावित राज्य है, लेकिन मुंबई में सोमवार को नए कोविड-19 मामलों में 1,794 पर गिरावट दर्ज की, जो कि लगभग दो महीनों में सबसे कम है. महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक संक्रमित राज्य कर्नाटक, केरल, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और दिल्ली हैं.

कर्नाटक में सोमवार को 39,305 मामले दर्ज किए गए, जोकि राज्य में  कुल संख्या बढ़कर 19.73 लाख से अधिक हो गई जबकि 596 मौत हुई राज्य में 19,372 लोगों की मौत हो चुकी है. बेंगलुरु शहरी जिले में 16,747 संक्रमण की सूचना दी गई, रविवार की तुलना में लगभग 4,000 मामलों में गिरावट आई.

दिल्ली ने पिछले 24 घंटों में 12,651 मामलों के साथ नए संक्रमणों में गिरावट देखी.सकारात्मकता दर 19.10 प्रतिशत है, जो 16 अप्रैल के बाद सबसे कम है. केरल में, 27,487 ने सोमवार को वायरस के लिए सकारात्मक परीक्षण किया और 65 कोविड रोगियों की मृत्यु हो गई. 72 पंचायतों में सकारात्मकता दर 50 प्रतिशत से अधिक है. राज्य सरकार ने निजी अस्पतालों के लिए कोविड उपचार दरों को विनियमित और  किया है.

तमिलनाडु में, 28,978 लोगों ने सोमवार को सकारात्मक परीक्षण किया और 232 कोविड रोगियों की मृत्यु हो गई. ताजा संक्रमणों में से 7,149 चेन्नई से हैं.

बिहार के बक्सर में गंगा के तट पर सोमवार को कोविड मरीजों के दर्जनों शव बहाए गए. बिहार में सोमवार को कोविड -19 के कारण 75 लोगों की जान चली गई, जिससे राज्य में मौत की संख्या बढ़कर 3,357 हो गई. पश्चिम बंगाल में, कोरोनोवायरस संक्रमण 19 के साथ 10,12,604 हो गया, सोमवार को 445 नए मामले. असम में सोमवार को 5,803 कोविड मामले देखे गए जबकि 77 मरीजों की मौत हो गई.

भारत में अब तक 17 करोड़ से ज्यादा कोरोना वैक्सीन की डोज दी चुकी है.पिछले 24 घंटों में लगभग 6 लाख से ज्यादा कोरोना टीके की डोज दी गई है. टीकाकरण अभियान के 114 वें दिन यानी 9 मई, को 6,89,652 वैक्सीन खुराक दी गई. 4,05,325 लोगों को पहली और 2,84,327 लोगों दूसरी डोज दी गई है.

Pappu Yadav Arrested : पप्पू यादव गिरफ्तार, बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी के घर में खड़ी 50 से ज्यादा एंबुलेंस और उसमे बालू ढोए जाने का किया था खुलासा

Nepal PM Floor Test: नेपाल में गिरी केपी ओली की सरकार, सदन में साबित नहीं कर पाए विश्वास मत

Tags