Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : फिर बेलगाम हो रहा है कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

India Corona Update : फिर बेलगाम हो रहा है कोरोना, संक्रमित मरीजों की संख्या 1 लाख के पार

कोरोना में आया लगभग 30 फिसदी का उछाल दिल्ली। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना के 18 हजार 819 नए मामलें दर्ज किए गए, जो इसके एक दिन के पहले की तुलना में 29.7 फीसदी अधिक है। देश में अब तक 4 करोड़ 34 लाख 52 हजार 164 कोरोना के संक्रमित […]

INDIA CORONA UPDATE
inkhbar News
  • Last Updated: June 30, 2022 13:40:09 IST

कोरोना में आया लगभग 30 फिसदी का उछाल

दिल्ली। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, देश में पिछले दिन कोरोना के 18 हजार 819 नए मामलें दर्ज किए गए, जो इसके एक दिन के पहले की तुलना में 29.7 फीसदी अधिक है। देश में अब तक 4 करोड़ 34 लाख 52 हजार 164 कोरोना के संक्रमित मिल चुके हैं। वहीं आज देश में सबसे ज्यादा कोरोना के मामलें केरल से आए हैं।

24 घंटे में मिले 18,819 नए कोरोना केस

बता दें कि देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के नए मरीजों की संख्या बड़ी है। पूरे देश में पिछले 24 घंटे में 18 हजार से अधिक मामलों की पुष्टी हुई है। जबकि इस दौरान 39 मरीजों ने दम तोड़ा। पिछले कुछ दिनों से कोविड के लगातार चौंकाने वाले आंकड़े आ रहे हैं। भारतीय स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18 हजार 819 नए कोरोना मामलें मिले हैं।

पांच राज्यों से आए 70 फिसदी से अधिक केस

गौरतलब है कि कोरोना कि केसो के संक्रमितों की संख्या में पांच राज्यो की भूमिका सबसे ज्यादा है। इन पांच राज्यों से कोरोना के 72.34 प्रतिशत केस आए है। सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल से है जंहा पर महामारी के 4,459 नए केसों की पुष्टि हुई है, इसके बाद महाराष्ट्र से 3,957, कर्नाटक राज्य से 1,945, तमिलनाडु से 1,827 और पश्चिम बंगाल से 1,424 केस आए हैं। वहीं नए केसो में केरल की हिस्सेदारी 23.69 प्रतिशत रही है।

बुधवार को 39 मरीजों की मौत

बता दें कि गुरुवार की सुबह आए कोरोना रिपोर्ट के मुताबिक इस महामारी की वजह से 39 लोगो ने दम तोड़ा। वहीं देश में अब तक कोरोना से मरने वालें मरीजों की संख्या पांच लाख से ज्यादा 5,25,116 हो गई है।