Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Corona Update : बीते 24 घण्टों में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, 4 लाख के नीचे आया आंकड़ा, महाराष्ट्र,दिल्ली और यूपी में भी आई कमी

India Corona Update : बीते 24 घण्टों में कोरोना की रफ्तार में मामूली गिरावट, 4 लाख के नीचे आया आंकड़ा, महाराष्ट्र,दिल्ली और यूपी में भी आई कमी

India Corona Update : भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 4 दिन बाद संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट आई है। 4 दिनों के बाद देश में 4 लाख से कम मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना के 3,66, 317 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार के नीचे आया है। मौतों का ये आंकड़ा 3,747 रहा।

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: May 10, 2021 10:44:39 IST

नई दिल्ली. भारत में तेजी से बढ़ते कोरोना मामलों के बीच 4 दिन बाद संक्रमण के आंकड़ों में मामूली गिरावट आई है। 4 दिनों के बाद देश में 4 लाख से कम मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घण्टों में देश में कोरोना के 3,66, 317 नए मामले सामने आए हैं। इसके अलावा मौतों का आंकड़ा भी 4 हजार के नीचे आया है। मौतों का ये आंकड़ा 3,747 रहा।

इसी तरह इस संक्रमण से ठीक होने वालों की संख्या भी राहत देने वाली है। पिछले 24 घंटे के दौरान 3,53,580 लोग कोरोना के संक्रमण से ठीक हुए हैं। पहले कोरोना संक्रमित मरीज़ और ठीक होने वालों के बीच काफी फासला रहता था। लेकिन कुछ दिनों में ये फासला घटा है। बीते कुछ दिनों के दौरान यह फासला एक लाख से ज्यादा का रहता था, लेकिन अब 10 हजार से भी कम का रह गया है।

इन राज्यों में भी आंकड़े घटे

महाराष्ट्र, दिल्ली, केरल और उत्तर प्रदेश समेत कई राज्यों में कोरोना के डेली मामलों में कमी देखने को मिली है। पिछले 24 घंटे के दौरान महाराष्ट्र में कोरोना के 48,401 नए मामले सामने आए और 572 लोगों की मौत हुई है। एक महीने बाद ऐसा मौका आया है जब महाराष्ट्र में एक दिन में कोरोना के मामले 50,000 से कम रहे हों। वहीं महाराष्ट्र में पिछले 24 घण्टों में संक्रमण से ठीक होने वालों का आंकड़ 60,000 रहा।

हालांकि कर्नाटक की स्थित अब भी चिंताजनक है। जहां बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमण के 47,930 नए मामले सामने आए।

India Corona Update : देश में चौथे दिन कोरोना का आकड़ा 4 लाख पार, 4,092 लोगों की मौत 

Tags