Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • India Covid Latest Updates : कोरोना से पिछले 24 घंटे में 4,454 लोगों की मौत, 2.22 लाख मिले नए केस, भारत में कोरोना से अब 3 लाख से अधिक मौत

India Covid Latest Updates : कोरोना से पिछले 24 घंटे में 4,454 लोगों की मौत, 2.22 लाख मिले नए केस, भारत में कोरोना से अब 3 लाख से अधिक मौत

India Covid Latest Updates : भारत में हर दिन  कोरोना के केस में गिरावट आ रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं,  जिससे देश में कुल मामले की संख्या 2.67 करोड़ हो गई है. पिछले 24 घंटों में 4,454 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई.

India Covid Latest Updates
inkhbar News
  • Last Updated: May 24, 2021 11:36:59 IST

नई दिल्ली. भारत में हर दिन  कोरोना के केस में गिरावट आ रही है. वहीं पिछले 24 घंटे में 2.22 लाख नए कोरोना के मामले सामने आए हैं,  जिससे देश में कुल मामले की संख्या 2.67 करोड़ हो गई है. पिछले 24 घंटों में 4,454 लोगों की मौत हुई, जिससे कुल मौतों की संख्या 3,03,720 हो गई.

दूसरी लहर से प्रभावित, भारत ब्राजील और संयुक्त राज्य अमेरिका के बाद तीसरा देश बन गया है, जिसने महामारी के बाद से कोविड से जुड़ी 3 लाख से अधिक मौतों को दर्ज किया है. इस महीने अब तक 90,000 से अधिक मौतें और लगभग 80 लाख मामले सामने आए हैं. एक शीर्ष वायरोलॉजिस्ट, डॉ गगनदीप कांग ने रविवार को कहा कि भारत ने कई अन्य देशों के विपरीत थोक में टीके खरीदने की प्रक्रिया में देरी की और अब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कुछ विकल्प उपलब्ध हो सकते हैं. “बाकी दुनिया एक साल से जोखिम में टीके खरीद रही है, तो बाजार में उपलब्ध आपूर्ति क्या है कि हम अभी जाकर कहें कि हम टीके खरीदना चाहते हैं?”

सरकार ने कहा है कि अब तक 19.6 करोड़ से अधिक टीकों की खुराक दी जा चुकी है. हालांकि, दिल्ली और कई अन्य राज्यों ने कहा है कि उनके पास स्टॉक कम है. इस मामले को लेकर विपक्षी नेता सरकार पर लगातार हमला कर रहे हैं. दिल्ली, हरियाणा, राजस्थान उन राज्यों में शामिल हैं, जिन्होंने ट्रांसमिशन की चेन को तोड़ने के लिए फिर से लॉकडाउन बढ़ा दिया है. तमिलनाडु में सोमवार  से सख्त तालाबंदी शुरू हो गई है.

पिछले 24 घंटों में, तमिलनाडु में 35,483 नए कोविड मामले देखे गए. महाराष्ट्र में 26,672 मामले दर्ज किए गए, कर्नाटक में 25,979 संक्रमण, केरल में 25,820 और आंध्र प्रदेश में 18,767 मामले दर्ज किए गए. इन पांच राज्यों और उत्तर प्रदेश में अब तक के सबसे ज्यादा मामले दर्ज किए गए हैं.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बताया कि चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत ने रविवार को कहा कि सेना कोविड-19 महामारी से निपटने में भारत के लोगों की मदद करने के लिए तैयार है. भारत की दूसरी लहर ने न केवल मरीजों से भरे अस्पतालों को अभिभूत कर दिया है, इससे ऑक्सीजन और महत्वपूर्ण दवाओं की भी भारी कमी हो गई है. श्मशान और कब्रिस्तानों से अंतिम संस्कार और अस्थायी चिता के लिए लंबी कतारों की दर्दनाक छवियां भी सामने आई हैं.

कोविड रोगियों में ब्लैक फंगस या म्यूकोर्मिकोसिस भारत की कोरोनोवायरस के खिलाफ लड़ाई में एक बड़ी चिंता के रूप में उभरा है.
स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, “भारत में कोविड टीकाकरण के बाद रक्तस्राव और थक्के जमने के मामले बहुत कम हैं और इन स्थितियों के निदान की अपेक्षित संख्या के अनुरूप हैं.” भारत की औसत सकारात्मकता दर 11.53 प्रतिशत रही.  सरकार ने रविवार को कहा कि पिछले पांच दिनों में 20 लाख से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया.

Corona Vaccine Fear : बाराबंकी में वैक्सीन के डर से गांव छोड़ नदी में कूदे लोग, कहा- वैक्सीन लगाई तो मर जाएंगे

Corona Black Fungus Mask : समय समय पर बदलते रहें मास्क, स्टडी के मुताबिक एक ही मास्क के ज्यादा बार इस्तेमाल से बढ़ रहा ब्लैक फंगस का खतरा

Tags