Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से चटाई धूल, पटना एम्स की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़

भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से चटाई धूल, पटना एम्स की महिला डॉक्टर से छेड़छाड़

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया है. AIIMS पटना की एक महिला डॉक्टर […]

Inkhabar
inkhbar News
  • Last Updated: November 16, 2024 08:23:03 IST

नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच चार टी20 मैचों की सीरीज खत्म हो गई है. सीरीज के आखिरी मैच में भारत ने मेजबान दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया. इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज 3-1 से अपने नाम कर लिया है. AIIMS पटना की एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ की कोशिश करने वाले तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है. अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.

1. भारत ने दक्षिण अफ्रीका

भारत ने चौथे टी20 मैच में दक्षिण अफ्रीका को 135 रनों से हरा दिया है. इस तरह सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में भारत ने 4 टी20 मैचों की सीरीज 3-1 से जीत ली है. दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 283 रनों का लक्ष्य मिला, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी टीम 18.2 ओवर में 148 रन पर सिमट गई. इससे पहले भारतीय टीम ने 20 ओवर में 1 विकेट पर 283 रन बनाए थे.

2. महिला डॉक्टर से छेड़छाड़

राजधानी पटना एम्स की एक महिला डॉक्टर से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि महिला डॉक्टर स्कूटी से ड्यूटी के लिए पटना एम्स जा रही थी. यह घटना फुलवारीशरीफ के नया टोला के पास की है. उसी समय बाइक सवार तीन युवक उससे छेड़छाड़ करने लगे. इस दौरान उन्हें स्कूटर से गिराने की भी कोशिश की गई. इस घटना को लेकर थाने में लिखित शिकायत दर्ज करायी गयी है. थाने में मामला दर्ज कर पुलिस सीसीटीवी खंगाल रही है.

3. झांसी मेडिकल कॉलेज में दर्दनाक हादसा

महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी की स्पेशल न्यूबॉर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) में लगी भीषण आग में दस नवजात शिशुओं की जलने और दम घुटने से मौत हो गई. प्रमंडलीय आयुक्त बिमल कुमार दुबे ने बताया कि जिस वार्ड में आग लगी, वहां 55 नवजात शिशु भर्ती थे. 45 नवजात शिशुओं को सुरक्षित बचाया गया. उनका इलाज चल रहा है. हादसे की जानकारी मिलते ही दमकल की करीब 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं. सेना भी बुला ली गई. सेना और फायर ब्रिगेड ने मिलकर आग बुझाई.

4. दिल्ली की हवा हुई और जहरीली

15 नवंबर के मुकाबले 16 नवंबर को दिल्ली की आबोहवा ज्यादा जहरीली हो गई. रियल टाइम AQI के मुताबिक शनिवार सुबह 6.45 बजे औसत AQI 405 दर्ज किया गया. जबकि लोनी में सबसे ज्यादा एक्यूआई 594 दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने शनिवार सुबह और शाम को कोहरा और मध्यम कोहरा रहने का अनुमान जताया है. जबकि दिन में आसमान साफ ​​रहने की उम्मीद है. अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 30 और 15 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.

5. उत्तर बिहार में गिरा पारा

इस साल सर्दी की शुरुआत में ही मौसम के तेवर तल्ख हो गए हैं. बिहार में ठंड का असर नवंबर तक दिख रहा था. लोग ऊनी कपड़े पहनते थे, लेकिन इस बार तापमान अभी भी सामान्य से 4 से 5 डिग्री ज्यादा है. वहीं, बिहार में अब ठंड धीरे-धीरे बढ़ने लगी है. मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में उत्तर बिहार के सभी 19 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है, जो अगले तीन से चार दिनों तक ऐसा ही रहेगा और कोहरा छंटने के बाद तेजी से पछुआ हवा चलेगी. जिससे ठंड बढ़ने की उम्मीद है.

Also read…

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के घर फिर गूंजी किलकारियां, पत्नी रितिका ने दिया बेटे को जन्म