जम्मू कश्मीर, Jammu and Kashmir encounter जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है. सेना ने घाटी में 2 आतंकियों को ढेर किया हैं। इन आतंकियों के पास से सेना को भारी मात्रा में गोला-बारूद सहित आपत्तिजनक सामग्री मिली है. ख़बरों के मुताबिक जम्मू के शोपियां जिले के अमशीपोरा इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों की मुठभेड़ हुई थी, जिसमें सेना ने 2 आतंकियों को मार गिरया है. फ़िलहाल पूरे इलाके को सेना ने घेर लिया है और तालाशी अभियान जारी है. हालांकि अभी तक यह पता नहीं लग पाया है कि मारे गए आतंकी किस संगठन से जुड़े थे और इनके साथ अन्य कितने लोग मौजूद है.
दरअसल, घाटी में आतंकियों की ये नापाक साजिश लगातार बढ़ती जा रही है. खबरों के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकियों के खिलाफ कई स्तरों पर अभियान चला रही है. सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हुए हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस और सेना मिलकर लगातार घाटी एम् सर्च ऑपरेशन चला रही है और ढूंढ-ढूंढ कर आतंकियों को ढेर कर रही है. पिछले कुछ समय से घाटी में आतंकी बोखलाए हुए है और नापाक साजिशो को अंजाम देने की फ़िराक में लगे हुए हैं. आतंकियों के जमीनी नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए कई एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं. एनआईए के अलावा ईडी, सीबीआई, स्थानीय पुलिस, अन्य कानून प्रवर्तन एजेंसियां ग्राउंड नेटवर्क को खत्म करने और वित्तीय स्रोतों, हवाला फंडिंग के खिलाफ ऑपरेशन में जुटी हैं.