नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी हाल में की गई लक्षद्वीप दौरे पर मालदीव के कुछ मंत्रियों की ओर से की गई अभद्र टिप्पणियों की कीमत इस द्वीपीय देश को पर्यटन में नुकसान से उठानी पड़ रही है। अब मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू को चीन से उनके देश में ज्याद सैलानी भेजने की गुहार लगानी पड़ रही है।
मोहम्मद मुइज्जू सोमवार यानी 8 जनवरी से चीन की पांच दिवसीय राजकीय यात्रा पर हैं। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, पीएम मोदी के खिलाफ मालदीव के मंत्रियों की अशोभनिय टिप्पणियों को लेकर पैदा हुए राजनयिक विवाद के बीच भारतीय पर्यटकों की ओर से मालदीव दौरा रद्द किए जाने पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू ने मंगलवार यानी 9 जनवरी को चीन से अपील की वह अपने देश से ज्यादा पर्यटक भेजने के प्रयास तेज करे।
मुइज्जू की सरकार ने सोशल मीडिया पर पीएम मोदी को लेकर अपमाणजनक पोस्ट करने पर अपने तीन उप मंत्रियों को सस्पेंड कर दिया है, साथ ही मालदीव एसोसिएशन ऑफ टूरिज्म इंडस्ट्री ने अभद्र टिप्पणियों की कड़ी निंदा की है। रविवार यानी 7 जनवरी को बर्खास्त किए गए तीन मंत्रियों के नाम मरियम शिउना, मालशा शरीफ और महजूम माजिद हैं। इन मंत्रियों ने पीएम मोदी के उपर अपमानजनक टिप्पणियां करते हुए आरोप लगाया कि भारत सरकार मालदीव के वैकल्पिक पर्यटन स्थल के तौर पर लक्षद्वीप को पेश करने का प्रयास कर रही है।