Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • Manipur Election: मणिपुर में चुनाव से पहले हिंसा, NPP कैंडिडेट के पिता को किया Shoot, बीजेपी पर आरोप

Manipur Election: मणिपुर में चुनाव से पहले हिंसा, NPP कैंडिडेट के पिता को किया Shoot, बीजेपी पर आरोप

Manipur Election मणिपुर,  Manipur Election  मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने हालही में हुए हमले का आरोप एक दूसरे पर लगाया है. बता दें पूर्वी इंफाल जिले के अन्द्रो निर्वाचन क्षेत्र (Andro Constituency) में शुक्रवार शाम गंभीर हिंसा हुई. इस घटना […]

Manipur Election
inkhbar News
  • Last Updated: February 20, 2022 14:05:22 IST

Manipur Election

मणिपुर,  Manipur Election  मणिपुर विधानसभा चुनाव से पहले आरोप- प्रत्यारोप की राजनीति शुरू हो गई है. बीजेपी और नेशनल पीपुल्स पार्टी (NPP) ने हालही में हुए हमले का आरोप एक दूसरे पर लगाया है. बता दें पूर्वी इंफाल जिले के अन्द्रो निर्वाचन क्षेत्र (Andro Constituency) में शुक्रवार शाम गंभीर हिंसा हुई. इस घटना में 7 लोग घायल हुए जबकि 6 घर और 5 कारें गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई.

 

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N Biren Singh) ने कहा कि अन्द्रो निर्वाचन क्षेत्र की निष्पक्ष जांच की जा रही है. विपक्ष इसे मुद्दा बनाकर जनता को गुमराह कर रहा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी की इस हिंसा नें किसी तरह की कोई संलिप्तता, विपक्षी उम्मीदवार उनकी सेफ्टी के लिए प्रदान की गई सुरक्षा का दुरुपयोग कर रहे हैं.

बीजेपी के खिलाफ शियाकत दर्ज

शुक्रवार को हुई हिंसा मामलें में एनपीपी (National People’s Party) ने बीजेपी के खिलाफ FIR दर्ज कराई है. इस में दावा किय गया है कि एनपीपी उम्मीदवार के पिता को निर्वाचन क्षेत्र में उनके घर के बाहर गोली मार दी गई. वहीँ इस हमले के बाद NPP राष्ट्रीय अध्यक्ष कोनराड संगमा (Conrad Sangma) ने मुख्य चुनाव अधिकारी से बात की है और इस मामलें में आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.

बता दें मणिपुर में 28 फरवरी और 5 मार्च को 60 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होने है, जिसके नतीजे 10 मार्च को घोषित किए जाएंगे।

यह भी पढ़ें:

UP Elections 2022: अयोध्या के गोसाईगंज से सपा प्रत्याशी अभय सिंह गिफ्तार, भाजपा प्रत्याशी से हुई थी भिड़ंत