Inkhabar
  • होम
  • देश-प्रदेश
  • INDIA Meeting: विपक्ष की बैठक में उठा बीएसपी का मुद्दा, समाजवादी पार्टी ने जताई आपत्ति

INDIA Meeting: विपक्ष की बैठक में उठा बीएसपी का मुद्दा, समाजवादी पार्टी ने जताई आपत्ति

नई दिल्लीः मंगलवार को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव I.N.D.I.A गठबंधन में बसपा को शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज कुमार झा ने […]

INDIA Meeting: BSP issue raised in opposition meeting, SP expressed objection
inkhbar News
  • Last Updated: December 20, 2023 09:15:19 IST

नई दिल्लीः मंगलवार को दिल्ली में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। बताया जा रहा है कि समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव I.N.D.I.A गठबंधन में बसपा को शामिल करने का विरोध कर रहे हैं। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता मनोज कुमार झा ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बैठक में अपने विचार रखे हैं। मनोज झा ने कहा कि सपा महासचिव रामगोपाल ने बैठक में साफ़ किया है कि अगर बसपा इंडिया गठबंधन का हिस्सा बनती है तो सपा गठबंधन से खुद को अलग कर लेगी।

क्या लालू- नीतीश ने बीच में ही छोड़ी बैठक ?

मनोज झा ने इन अटकलों को खारिज किया कि कुछ लोगों द्वारा प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के रूप में खरगे का नाम प्रस्तावित किए जाने के बाद लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल (यू) ने नाराजगी जताई और इस वजह से बैठक छोड़ दी। मनोज झा ने साफ किया कि कोई किसी से नाराज नहीं है।

मनोज झा ने जानकारी दी कि बैठक के दौरान पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के लिए कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे का नाम प्रस्तावित किया। अरविंद केजरीवाल ने प्रस्ताव का समर्थन किया। लेकिन खरगे ने मिलकर चुनाव लड़ने के महत्व पर जोर दिया और कहा कि साथ मिलकर चुनाव लड़ना हमारी प्राथमिकता है। चुनाव जीतने के बाद पीएम उम्मीदवार पर बात की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से पूछा कहा, क्या आपने सुना है कि खरगे जी ने किस तरीके से प्रस्ताव को ठुकरा कर दिया। उन्होंने बहुत ही विनम्र शब्दों में कहा है कि हमारे लिए एक साथ लड़ना कितना आवयशक है।

यह भी पढ़ें – http://COVID-19 cases: तेलांगना में कोविड के चार मामले आए सामने, सरकार का लोगों से सावधान रहने का अनुरोध